बड़ी खबर धरमजयगढ़ वनमंडल से आ रही है जहां पर 26 हाथियों का एक बड़ा झुंड देखने को मिला है। बता दें वैसे तो धरमजयगढ़ वन मंडल में हाथी का मामला आम बात हो गई है, वन मंडल के कहीं ना कहीं क्षेत्र में हाथियों का आमद की विचरण करने का खबर देखने व सुनने को मिलता ही रहता है , वहीं आज शाम हाथी का एक महा झुंड पुरूंगा और किदा के बीच छाल रेंज के किदा बीट में 26 हाथी का एक झुंड विचरण कर रहे हैं। हाथी की खबर लगते ही क्षेत्रों के लोगों में हलचल मच गई है। वहीं किसानों के खेत में फसल लहरा रहे हैं। हाथी आए दिन किसानों के फसल को नुकसान पहुंचा रहे हैं। जिससे क्षेत्र के किसानों को चिंता सता रही है।
Back to top button