Nai aawazटाॅप न्यूजधरमजयगढ

पुरूंगा,सिथरा में 14 हाथियों की चहलकदमी… विभागीय अधिकारी-कर्मचारी तैनात!

धरमजयगढ़ वनमण्डल क्षेत्र कुलमिलाकर हाथी प्रभावित व हाथी रहवास क्षेत्र में तब्दील हो गया है। इस बात से अब नकारा नही जा सकता है, यह बात हाथियों की लगातार यहाँ मौजूदगी से स्पष्ठ हो गया है इसी बात का प्रभावित क्षेत्रवासीयों में चिंता का शबब है।ख़बर में आगे आपको बता दें,जानकारी के आनुसार आज शाम करीब 6:30 बजे छाल रेंज के पुरूँगा से सिथरा मार्ग में 14 हाथियों की चहलकदमी की ख़बर ग्रामीण समेत विभाग को हुई उसके बाद विभाग चौकन्ना हो गया और संबंधित मुख्य सड़क में तंबू डंडा लेकर तैनात हो गए ताकि हाथी से किसी भी तरह की अप्रिय घटना सामने न आए 14 हाथियों का दल एक जंगल से सड़क पार कर दूसरे जंगल की ओर जब तक चले नही गए तब तक विभागीय अमला राहत की सांस नही लिए जब हाथियों का दल वहाँ से आगे निकल गया उसके बाद लोगों को वहां से आने जाने की इजाजत दी गई ।बहरहाल क्षेत्र में हाथियों की आमदरफ्त थमने का नाम नही ले रहा है ऐसे में विभाग हर एक एंगल पर हाथी व इंसानी सुरक्षा को लेकर हर सम्भव प्लान कर रही है ।हाथी से आमजन की सुरक्षा विभाग की पहली प्राथमिकता है साथ ही वन्य प्राणी की सुरक्षा भी बेहद महत्पूर्ण है ऐसे में दोनों को बराबर का महत्व देते हुए विभाग द्वारा सुगम उपाय करने का हर संभव प्रयास किया जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button