Cg newsNai aawaz

पीएम जनमन योजना के प्रभावी क्रियान्वयन और शत प्रतिशत बैगा समुदाय को लाभान्वित करने के निर्देश!

गौरेला पेंड्रा मरवाही/नई आवाज – प्रधानमंत्री जनमन योजना के तहत कार्य योजना बनाकर सभी बैगा बसाहटों में निर्धारित समय में सभी कार्य पूर्ण करने कलेक्टर ने निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि जिले में बैगा जनजाति की कुल जनसंख्या 7940 है। इनमें से 7787 लोगों का आधार कार्ड बन गया है, शेष बचे 153 लोगों का आधार शीघ्रता से बनाएं। उन्होने आधार से लिंक करते हुए शतप्रतिशत बैगा लोगों का जनधन खाता खोलने और आयुष्मान कार्ड बनाने के निर्देश अधिकारियों को दिए। इसी तरह बैगा बसाहटों के लिए विभिन्न योजनाओं के तहत संपर्क मार्ग, स्वच्छ जल, मोबाइल-चिकित्सा, छात्रावास निर्माण, आंगनबाड़ी निर्माण, वनधन केंद्र, बहुद्देशीय केंद्र, विद्युतीकरण, मोबाइल टावर, ग्रिड प्रणाली आदि का कार्य पूर्ण करने के निर्देश संबंधित विभागों को दिए। कलेक्टर ने कहा कि पीएम जनमन योजना के तहत 13 बैगा पंचायतों के 54 बैगा बसाहटों के साथ-साथ जिले के सभी पंचायतों मे शतप्रतिशत लोगों का आयुष्मान कार्ड एवं अधार कार्ड बनाने लगातार शिविर लगाते रहें। इसके साथ ही किसान क्रेडिट कार्ड, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत गैस चूल्हा आदि फ्लैगशिप योजनाओं में प्राप्ति का लक्ष्य पूरा करें। कलेक्टर ने सभी सेक्टर अधिकारियों को धान खरीदी केंद्रों का नियमित रूप से भौतिक सत्यापन करने और प्रतिवेदन प्रस्तुत करने कहा। उन्होंने कहा कि धान खरीदी केंद्रों के निरीक्षण के दौरान जिन किसानों का टोकन कट गया है और एक भी बार समिति में धान नहीं बेचे है, उनका पंचनामा कराकर रकबा समर्पण कराएं। उन्होने डीओ कटने के बाद तेजी से धान का उठाव कराने के निर्देश दिए। उन्होने कहा कि यह भी सुनिश्चित करें की ऑपरेटर एवं समिति प्रबंधक की मिली भगत से नियम विरूद्ध धान की खरीदी तो नहीें हो रही है। किसानों की आड़ में बिचौलिए गणबड़ी तो नहीं कर रहें है। उन्होने खरीदी केंद्र में लाए गए धान की गुणवत्ता की जांच करने और अमानक पाए जाने पर जप्ती की कार्यवाही कराने कहा। कलेक्टर ने राज्य शासन के निर्देशानुसार आगामी 22 जनवरी को अयोध्या धाम में श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर जिला स्तर पर और ब्लॉक स्तर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम की तैयारी के संबंध में सभी जनपद सीईओ को निर्देश दिए। उन्होने कहा कि 22 जनवरी को भजन-कीर्तन के लिए मंदिरों और भजन मंडलियों का सर्वसम्मति से चयन कर लें। उन्होने 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाने के संबंध में भी आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में अपर कलेक्टर नम्रता आनंद डोंगरे, संयुक्त कलेक्टर दिलेराम डाहिरे एवं आनंदरूप तिवारी, परियोजना निदेशक डीआरडीए केपी तेंदुलकर, एसडीएम पेंड्रारोड अमित बेक सहित जिला अधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button