पिकअप और स्कूटी में भीषण टक्कर, स्कूटी चालक की ईलाज के दौरान मौत!

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
LinkedIn

बड़ी खबर धरमजयगढ थाना क्षेत्र से आ रही है, जहां पर पिकअप और स्कूटी में जोरदार टक्कर, स्कूटी चालक की ईलाज के दौरान हुई मौत पिकअप और स्कूटी में जोरदार टक्कर, स्कूटी चालक की ईलाज के दौरान मौत हो गई है। बताया जा रहा है धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र के जयस्तंभ चौक निचेपारा की घटना है। वहीं डायल 112 की मदद से घायल महादेव राठिया को प्राथमिक उपचार के लिए सिविल अस्पताल धरमजयगढ़ लाया गया। वही उपचार के दौरान महादेव राठिया निवासी बेहरामार की मौत हो गई है। मृतक महादेव राठिया धरमजयगढ़ स्थित गोयल इलेक्ट्रानिक में काम करता था। वहीं आगे की आवश्यक जांच कार्यवाही में पुलिस जुटी हुई है।

Nai Aawaz  के बारे में
For Feedback - rr6027268@gmail.com
WhatsApp Icon Telegram Icon