धरमजयगढ। नगरीय एवं पंचायत चुनाव को लेकर क्षेत्र में सरगर्मी तेज हो गई है। नगर पंचायत अध्यक्ष पद से लेकर वार्ड पार्षद तक के दावेदारों का चर्चा बनी हुई है। और वहीं टिकट की मांग के लिए होड़ मची हुई है। इसी क्रम में धरमजयगढ नगर पंचायत के वार्ड क्रमांक 02 शाहपुर कालोनी से वार्ड पार्षद पद के चुनाव के लिए वार्ड में लतिका विश्वास का नाम सामने आ रही है। बता दें, लतिका विश्वास नगर एवं वार्ड में साफ छवि एवं लोगों के प्रति मिलनसार के साथ लोगों के हर छोटी-बड़ी समस्याओं पर विचार करना एवं साथ हर संभव समस्या का समाधान करने में कोई कसर नहीं छोड़ती हैं। बता दें,लतिका विश्वास भाजपा से टिकट की मांग कर रहे हैं। और यदि भाजपा पार्टी लतिका विश्वास के कार्यशैली को देखते हुए अगर टिकट देती है।तो वे वार्ड क्रमांक 02 से वार्ड पार्षद पद के लिए प्रबल दावेदार होंगे,और पार्टी एवं जनता के हित में काम करेंगे।
Back to top button