Nai aawazधरमजयगढ

पहाड़ तोड़कर जंगली पत्थरों को हो रही तस्करी आखिर कार्यवाही कब?

धरमजयगढ़/नवापारा – धर्मजयगढ़ वनमंडल अंतर्गत बोरो रेंज में इन दिनों विभाग की लापरवाही से राजस्व की क्षति हो रही है विभागीय अधिकारियों के सामने लाखो रुपए की नुकसान होते हुए भी कार्यवाही नही होना जिससे कई सालों की जन्म दे रहा है।आपको बतादे की बोरो रेंज के जमरगी अंतर्गत पहाड़ों से ग्रामीणों द्वारा पत्थरों को साईज पत्थर में काटकर बेचा जा रहा है जिसकी जानकारी वहा के वन रक्षक जयपाल राठिया को है उनके द्वारा मौके में जाकर देखा भी गया जिसके बाद ग्रामीण मौके से फरार हो गए पर उनके सायकल को जब्ती तक नही बनाया गया कोई कार्यवाही नही किया जा रहा। अभी भी जंगलों में कई ट्रैक्टर पत्थर जंगलों में पड़े है जिसे अभीतक विभाग द्वारा जंगलों में लावारिस छोड़ दिया गया है,

जबकि उनके द्वारा उसे अपने कब्जे में नही लिया गया । जिससे मानो यह लगता है की बच्चे पत्थरों को भी तस्करों के लिए छोड़ दिया गया है जिससे के विभाग कोई मुख्यालय तक लाने के लिए मुसीबत नही बने।जंगलों में मुख्यमार्ग से महज 100 मीटर के अंदर में जंगलों में पेड़ काटकर रास्ता बनाकर बकायदा ट्रैक्टरों से पत्थरों की ढुलाई कर रहे तस्कर पर जिम्मेदार लोगो को जानकारी होने के बाद भी इन तस्करों पर कार्यवाही नही होना समझ से पड़े मिली जानकारी अनुसार जयपाल राठिया क्षेत्रीय निवासी होने के कारण लोगो के मन में भय नही या फिर यहाँ माजरा ही कुछ और है…..वही जिस जगह से पत्थर की अवैध तस्करी हो रही है महज वहा से कुछ दूरी में वन विभाग के तरफ से डैम का कार्य करवाया जा रहा है उसी तरह के पत्थर देखने को मिल रहे जब इसबरे में जयपाल राठिया से जानकारी लेना चाहा तो उनके द्वारा बताया गया की हमने जाकर देखा है पत्थर वही दिख रहे है मेरे द्वारा उच्चाधिकारी को इसकी जानकारी दे दी गई है की डैम में पत्थर है आगे जांच के बाद कार्यवाही किया जायेगा।जयपाल राठिया (वन रक्षक जमरगा) :- मेरे द्वारा मौके पर जाकर देखा गया है पर आरोपी वहा से भाग गए पत्थर जंगलों में पड़े है उच्चाधिकारियों को जानकारी दे दिया गया है आगे उनके मार्गदर्शन में कार्यवाही होगी।अनिता भगत (सहायक परिक्षेत्र अधिकारी):- मुझे जयपाल द्वारा जानकारी प्राप्त हुई है मेरे द्वारा डैम जाकर पी.ओ.आर. काटकर जब्ती बनाने को बोला है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button