प्रमोद कुमार सोनवानी – मरवाही
गौरेला पेंड्रा मरवाही/नई आवाज – कलेक्टर लीना कमलेश मंडावी ने जिला स्तरीय पर्यटन समिति की बैठक में पर्यटन विकास कार्यो की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि जिले में पर्यटन की अच्छी संभावनाएं है, इसे ध्यान में रखते हुए पर्यटकों की सुविधा के लिए पूर्व में स्वीकृत पार्किंग, पेयजल, शौचालय आदि निर्माणाधीन मूलभूत कार्यो को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने अनुबंध के अनुसार कार्य नही करने वाले निर्माण एजेंसी को नोटिस जारी करने के भी निर्देश दिए। कलेक्ट्रेट के अरपा सभा कक्ष में आयोजित बैठक में जिला पर्यटन विकास के नोडल डॉ. राहुल गौतम ने प्रस्तुतीकरण के जरिए विभिन्न पर्यटन स्थलों में निर्मित एवं निर्माणाधीन कार्यो की जानकारी दी। कलेक्टर ने पर्यटन स्थल ठाड़पथरा, बस्ती-बगरा, माई का मड़वा, लक्ष्मण धारा, झोझा जलप्रपात, राजमेरगढ़ सहित अन्य पर्यटन स्थलों में बैगा कुटीर, सीसी रोड, इंटरलांकिंग सीमेन्ट ब्लाक, पथ प्रदर्शक सूचना पटल, सोलर एलईडी हाई मास्क, सीढ़ी निर्माण आदि कार्यो को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। बैठक में अपर कलेक्टर नम्रता आनंद डोंगरे, परियोजना निदेशक डीआरडीए कौशल प्रसाद तेन्दूलकर, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास डॉ. ललित शुक्ला, तीनो जनपद सीईओ सहित ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, क्रेडा, श्रम, वन, अजीविका मिशन, आर्या प्रेरणा समिति, विलेजवेज ट्रेवल्स, होमस्टे आफ इंडिया आदि के अधिकारी- कर्मचारी उपस्थित थे।








