नई आवाज/रायगढ़ -बीते अक्टूबर माह में थाना लैलूंगा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम किलकिला में रहने वाली महिला जूली कुजूर (34 साल) को उसके पति विक्टोर कुजूर (34 साल) द्वारा चरित्र शंका पर हत्या की नियत से सोये अवस्था में पेट्रोल डालकर जला दिया था । आहत जूली कुजूर का इलाज दौरान 23 नवंबर को संजीवनी अस्पताल रायगढ़ में निधन हो गया। थाना कोतवाली से प्राप्त मार्ग डायरी की जांच पर लैलूंगा पुलिस कल दिनांक 17.12.2023 को मृतिका के पति आरोपी विक्टर कुजूर पर हत्या और साक्ष्य छिपाने का अपराध दर्ज कर आरोपी गिरफ्तार कर आज न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है ।
Back to top button