धरमजयगढ़ क्षेत्र के ग्राम पंचायत चरखापारा में विकास कार्य ठप्प, सचिव का कार्यशैली से ग्रामीण परेशान… पढ़िए और भी कारनामे!

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
LinkedIn

धरमजयगढ – छत्तीसगढ़ में कई विभागीय अधिकारियों कर्मचारियों का पदस्थापना में फेरबदल,कई विभागों के कर्मचारी बने अंगद के पैर!छत्तीसगढ़ में सरकार बदलते ही कई विभागीय अधिकारी कर्मचारियों का पदस्थापना में फेरबदल किया गया। और वहीं कई ऐसे विभागीय अधिकारियों कर्मचारियों का छत्तीसगढ़ में नई सरकार आने के बाद भी उनका पदस्थापना अंगद की पर की तरह जमे हुए हैं।जनता सरकार जरूर बदल दी, परंतु बदले सरकार में कुछ विभागीय कर्मचारियों का तबादला नहीं बदली जा रही है।हम बात कर रहे हैं पंचायत में पदस्थ सचिव कर्मचारियों का। जहां पर एक ही पंचायत में सचिव 7 से 8 साल तक अंगद के पैर की तरह जमे हुए हैं। आपको बता दें, सचिव विजय पैंकरा का अन्य ग्राम पंचायत में तबादला भी हो चुका है, लेकिन जाने का नाम ही नहीं ले रहे हैं।

साफ तौर पर कहें तो कर्मचारियों का तबादला होते ही रहना चाहिए नए विकास में नए चेहरे नए अधिकारी कर्मचारी का होना अति आवश्यक है, ताकि वहां पर भ्रष्टाचार की पोटली ना बन सके। और जहां एक ही जगह पर कर्मचारियों अधिकारियों का पदस्थ रहना भ्रष्टाचार को जन्म देती है।ऐसा ही एक मामला सामने आया है जहां पर पंचायत सचिव द्वारा घोर लापरवाही ,मनमानी किया जा रहा है।बता दें ,पूरा मामला धर्मजयगढ़ जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत चरखापारा का है, जहां पर पंचायत सचिव विजय पैंकरा को पदस्थ रहते 5 साल बीत गए। किंतु चरखापारा पंचायत से उनका पद स्थापना टस से मस नहीं हुआ। और अभी तो जानकारी के मुताबिक पदस्थ सचिव चरखापारा पंचायत को छोड़ना ही नहीं चाह रहे हैं।और आपको तो बता दें, ग्रामीणों का कहना है कि ग्राम पंचायत में किसी भी प्रकार का विकास कार्य नहीं दिख रहा है। पंचायत का हर काम में लापरवाही बढ़ती जा रही है। जिससे ग्रामीण जनों को बहुत ही कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।आगे ग्रामीणों ने बताया कि किसी भी कार्य को लेकर पंचायत सचिव से जानकारी मांगी जाती है तो सचिव द्वारा कभी भी किसी कार्य को लेकर ग्रामीणों को जानकारी देना मुनासिब नहीं समझते। यानी की सीधे तौर ग्रामीणों का कहना है,कि सचिव साहब हम पर सचिव होने का रौब जमाते हैं। सचिव किसी भी कार्य के लिए सचिव के पीछे 5 दिन तक पड़ना होता,तब कहीं मेहरबानी करते हैं।और यही वजह है, ग्रामीण जन सचिव से काफी ज्यादा परेशान है।आगे ग्रामीणों ने कहा की सचिव को हमारे ग्राम पंचायत से सरकार द्वारा बदल देना चाहिए और नए सचिव उपलब्ध कराया जाना चाहिए, तब जाकर हमारे ग्राम पंचायत का विकास हो सकेगा।और ग्रामीणों का माने तो, तो यह उचित होगा की पंचायत सचिवों का तबादला अवश्य होनी चाहिए। ताकि ग्राम पंचायतों में लम्बे समय से कुंडली मारकर बैठे सचिव अपने कार्य को सही ढंग से नहीं कर पा रहे हैं। और यही वजह है,कि नई सरकार में नए चेहरे, नए कर्मचारी, नया विकास जनता देखना चाहती है।

Nai Aawaz  के बारे में
For Feedback - rr6027268@gmail.com
WhatsApp Icon Telegram Icon