धरमजयगढ़। हमारी रोजाना नई बुलेटिन” पंचायत का हाल” के तहत आज आपको ग्राम पंचायत जबगा का हाल बताते हैं। जो कि धरमजयगढ़ जनपद पंचायत अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत जबगा का हाल फिलहाल बेहाल है, यहाँ 5 सालों से ग्राम जस का तस है।जो कहीं न कहीं बड़ी विडंबना की बात है । यहाँ यह बात हम नही कह रहे हैं, यहाँ के निवासियों का कहना है।
गांव में विकास की अगर बात करें,तो ढकोसला ही साबित हो रहा है। ग्रामीणों के मुताबिक गांव 5 साल पहले जैसे था, आज भी वैसा ही है। ऐसा लगता है, गांव वहीं रुका हुआ है। कुछ एकाद निर्माण कार्य को छोड़ दें,तो सब कुछ वहीं है। किसी तरह का कोई परिवर्तन नही है।
गांव में बुनियादी सुविधाओं से लोग वंचित हैं। सरकार की तमाम महती योजना शायद यहाँ ढेर होती नजर आ रही है। निराश्रित पेंशन,निशुल्क राशन वितरण,वन अधिकार पत्र ,स्वास्थ्य अभियान स्वच्छता अभियान के तहत सामुदायिक शौचालय जैसे तमाम योजना गांव में पूरी तरह निष्क्रिय है। साथ ही गांव में पेयजल की बात करें तो समस्या वही है। पाइप नल टंकी जरूर बन गए है। लेकिन पेयजल की कोई उपलब्धता नही है,इसके अलावा गांव में सड़क की समस्या भी महत्वपूर्ण है। इस तरह तमाम समस्याओं से आज भी जबगा गांव के निवासी दो चार हो रहे हैं ।
कुल मिलाकर कहा जाए तो जबगा ग्राम पंचायत निवासी बहुत से ऐसे मूलभूत सुविधाओं से वंचित है। जिसके वे हकदार हैं जिसकी खोज ख़बर लेने वाला शायद कोई नही है। ऐसे हालात में कहने को गांव में विकास का नाम बहुत तेजी उड़ रहा है, लेकिन असल जमीनी हकीकत गांववासियों की समस्या देख पूरी तरह साफ हो जाता है।
और भी पंचायतों का हाल जानने के लिए पढ़ते रहिए, naiaawaz.com और जानिए “पंचायत का हाल!!”