
धरमजयगढ़। धरमजयगढ़ से”पंचायत का हाल”खास रिपोर्टिंग में आज बारी है क्षेत्र के एक और पंचायत के हाल का ।जहाँ विशेष कर राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र जाने वाले विशेष पिछड़ी जनजाति पंडो समुदाय के लोग निवासरत है।जिनका विकास की नज़रिए से देखा जाए तो हाल फिलहाल बेहाल है जमीनी अवलोकन बाद ऐसा प्रतीत हो रहा है की सरकार की कई लाभकारी महत्वपूर्ण योजनाएं इनके पहुंच से दूर है,जिनके जिम्मेदार शायद संबंधित जनप्रतिनिधि है तभी तो ये आज तक सरकारी लाभ से पूरी तरह वंचित है।
बात कर रहे हैं धरमजयगढ़ विकासखंड अंतर्गत आने वाले साजापाली पंचायत की जहाँ खासकर धरमपुर मोहल्ला और वहीं जंगल में बसे पारा की है जो विकास मुख्य धारा से कटे हुए नजर आ रहे हैं।
ग्रामीणों का कहना है 5 सालों में शासन की योजनाओं का लाभ जैसा मिलना चाहिए नही मिला है चाहे फिर पीएम आवास वन, अधिकार पत्र,राशनकार्ड हो या वृद्धा पेंशन निराश्रित पेंशन आदि और तो और बिजली पानी जैसी बुनियादी सुविधाओं से दो चार हो रहें हैं।हाथी प्रभावित क्षेत्र में बिना बिजली घर पानी के खतरों के साए में जीवन जीने को मजबूर है।ऐसे हालात में 5 सालों में जनप्रतिनिधियों और अधिकारी कर्मचारियों द्वारा इस ओर ध्यानाकर्षण न करना ग्रामीणों के लिए अभिश्राप जैसा मालूम हो रहा है।।
ऐसे तमाम मुद्दे व समस्याओं के मद्देनजर हालात जहन में सवाल पैदा करने को मजबूर कर रहा है। की फिलहाल 5 सालों में उक्त पंचायत के जनप्रतिनिधि जिसे वहीं की जनता अपने हित के लिए चुनी है, वे उनके साथ इस तरह से शून्य व्यवहार क्यों कर रहे हैं।








