“पंचायत का हाल” जानिए ग्राम पंचायत धौराभाठा का हाल.. पढ़िए विकास की गाथा!

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
LinkedIn

धरमजयगढ़। “पंचायत का हाल” में आज आपको धरमजयगढ़ विकासखंड अंतर्गत धौराभाँटा एक ऐसा ग्राम पंचायत का बताते हैं। जहाँ खबर मुताबिक विकास कोसों दूर नजर आ रहा है। पंचायत से जुड़े ग्राम जवेद पारा की बात करना पूरी तरह बेमानी है।
मौके की नजाकत को देखते हुए विकास की बात करना यहाँ शून्य ही है ।
ग्राउंड जीरो रिपोर्टिंग के मुताबिक संबंधित ग्रामपंचायत के लोगों का कहना है ग्राम में 5 सालों में किसी तरह का कोई विकास कार्य नही हुआ है सरकार की महती योजना का कह सकते हैं क्षेत्र में पलीता लगाया जा रहा है जानकारी मुताबिक गांव में जो जिसके हकदार उन्हें उनका हक अब तक नही मिला है जिसे लेकर गांववासी परेशान है गांव में पानी बिजली सड़क आवास की बात फिलहाल एक बनावटी ही नजर आ रहा है। कुलमिलाकर गांव बुनियादी सुविधाओं से वंचित है ऐसे हालात में यहां सवाल लाजमी हो जाता है कि गांव के संबंधित जनप्रतिनिधि यानी सरपंच सचिव न जाने क्यूँ हाथ पर हाथ धरे बैठे हैं।

Nai Aawaz  के बारे में
For Feedback - rr6027268@gmail.com
WhatsApp Icon Telegram Icon