गौरेला पेंड्रा मरवाही : पंचायत और नगरीय निकाय चुनाव में शत प्रतिशत मतदान कराने कलेक्टर ने अधिकारियों को दिलाई शपथ
प्रमोद कुमार सोनवानी, पेंड्रा। आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव और नगरीय निकाय चुनाव में शत प्रतिशत मतदान कराने कलेक्टर ने अधिकारीयों को शपथ दिलाई। कलेक्ट्रेट के अरपा सभा कक्ष में आज कलेक्टर लीना कमलेश मंडावी ने सभी जिला अधिकारियों को अपने एवं अपने परिवार के 18 वर्ष की आयु प्राप्त कर चुके सभी सदस्यों को मतदान करने हेतु प्रेरित करने, आगामी निर्वाचनों में भय एवं लोभ से मुक्त होकर मतदान करने एवं प्रजातांत्रिक व्यवस्था में भागीदारी निभाते हुए तथा अपना नैतिक दायित्व निभाते हुए अन्य सभी व्यक्तियों को भी मतदान करने हेतु अनिवार्य रूप से प्रोत्साहित करने की शपथ दिलाई। उन्होंने विशेषकर दिव्यांग मतदाताओं को मतदान प्रक्रिया में भाग लेने हेतु प्रेरित करने के साथ ही नैतिक मतदान करने के लिए शपथ दिलाई। इस दौरान परियोजना निदेशक डीआरडीए के पी तेंदुलकर, एसडीएम मरवाही दिलेराम डाहिरे, एसडीएम पेंड्रारोड अमित बेक, संयुक्त कलेक्टर प्रिया गोयल सहित जिला अधिकारी एवम कर्मचारी उपस्थित थे।