डभरा। नगरपंचायत डभरा में महिला कर्मचारी को, नौकरी से निकाल देने की धमकी देते हुए, शारीरिक संबंध बनाने के लिए विवश करने वाले पार्षद पति के विरुद्ध महिला कर्मी ने डभरा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। सक्ती जिले के नगर पंचायत डभरा से ताजा मामला सामने आया है, जहां नगर पंचायत कार्यालय के राजस्व शाखा में कार्यरत, महिला कर्मी से, पार्षद पति व प्लेसमेंट कर्मचारी, रमेश बंजारे द्वारा बार-बार फोन पर धमकी देते हुए, नौकरी से निकाल देने की बात करता था! अपने साथ शारीरिक संबंध बनाने की बात कहते हुए अश्लिल बाते भी बोलता था ! महिला कर्मी ने अन्य सहकर्मियों को इस घटना के बारे मे बताया था !
पूर्व में मुख्य नगर पालिका अधिकारी से भी, इस घटना की शिकायत की गई थी! परंतु किसी ने जब उसकी फरियाद नहीं सुनी, तो महिला कर्मी ने आज डभरा थाना पहुंचकर, नगर पंचायत डभरा के वार्ड नंबर 14 के पार्षद पति, रमेश बंजारे के खिलाफ, छेड़छाड़ व अश्लील बातें कहने का रिपोर्ट दर्ज कराया है ! वही जब इस संबंध में डभरा के मुख्य नगर पालिका अधिकारी से हमने बात की तब उनके द्वारा घटना से इनकार करते हुए मामले की जानकारी नहीं है ,कहते हुए टालमटोल करते नजर आए,,!
Back to top button