लैलुंगा

नेशनल मिशन एडिबल योजनान्तर्गत आयल पॉम पौधारोपण का आयोजन!

उद्यानिकी विभाग लैलूंगा के द्वारा ग्राम पंचायत मोहनपुर में किया गया आयोजन

लैलूंगा/ छत्तीसगढ़ शासन उद्यानिकी विभाग लैलूंगा द्वारा और गोदरेज एग्रोवेट फार्मिंग कंपनी द्वारा लैलूंगा के मोहनपुर ग्राम पंचायत में नेशनल मिशन एडिबल आयल -आयल पॉम योजनान्तर्गत आयल पॉम पौधारोपण का आयोजन किया गया जिसमें समस्त ग्रामवासी ग्राम सरपंच सुरेंद्र भगत,स्कूल के बच्चें समूह की महिलाओं और जनप्रतिनिधियों के द्वारा दिप प्रोजलित कर कार्यक्रम का सुरुवात किया गया। जिसमें मुख़्य अतिथि के रूप में पूर्व मंत्री सत्यानंद राठिया,लैलूंगा भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष रमेश पटनायक, मुकडेगा मंडल अध्यक्ष ललित यादव,पूर्व मंडल अध्यक्ष अशोक गुप्ता सहित ग्रामवासी द्वारा नेशनल मिशन एडिबल आयल -आयल पॉम का रैली निकाल कर गाँव मे जागरूकता रैली निकाली गई जिसके बाद 23 किसानों के लगभग 57 एकड़ जमीन में पौधों का रोपण किया गया नेशनल मिशन एडिबल आयल -आयल पॉम योजना के बारे भारत भूषण नंदा द्वारा
विस्तार से लोगो को बताया गया वही पूर्व मंत्री सत्यानंद राठिया ने अपने उद्धबोधन में कहा की केंद्र सरकार द्वारा सभी किसान भाईयों को आत्म निर्भर बनाने धान उड़द मुमफली सहित तेल उत्पादन के लिए पौधा भी उपलब्ध कराए जा रहे जिससे किसानों के आए में और वृद्धि होगी और एक पेड़ मां के नाम के तहत पौधा रोपण भी होते रहेगा सभी जनप्रतिनिधियों ने अपना संबोधन दिया पाम ऑयल का पौधा रायगढ़ जिले तमनार, पुषौर,बरमकेला,किसानों द्वारा रोपित किया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button