प्रमोद कुमार सोनवानी – मरवाही
गौरेला पेंड्रा मरवाही। भारत स्काउट एवं गाइड के तत्वाधान में 6 जनवरी से 10 जनवरी 2024 तक मध्य प्रदेश राज्य के पचमढ़ी नेशनल एडवेंचर कैंप में छत्तीसगढ़ से 252 छात्रों और 36 शिक्षकों ने भाग लिया। इस कैंप में प्रदेश के विद्यार्थियों सहित जीपीएम जिले के 14 स्काउट और 14 गाइड ने भाग लिया, जिनका प्रदर्शन उत्कृष्ट रहा। इस कैंप का प्रमुख उद्देश्य आपदा प्रबंधन, पर्वतारोहण एवं व्यक्तित्व विकास था। इस उपलब्धि पर छात्रों को कलेक्टर प्रियंका ऋषि महोबिया ने उन्हें प्रमाण पत्र प्रदान किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। जीपीएम जिले से जिला संगठन आयुक्त अर्चना सामुएल मसीह के नेतृत्व में रोवर लीडर व 7 स्काउट नारायण, घनश्याम, शशांक, जाय, सैफ, स्वरित, अमन तथा 7 गाइड प्राची, रेशमी, काजल, मनीष, निर्मला, दीप्ति एवं महिमा ने हिस्सा लिया और प्रमाण पत्र प्राप्त किया।
Back to top button