Nai aawazघरघोड़ा

नुनदरहा में आयोजित रामचरित्रमानस पाठ में शामिल हुई,रायगढ़ सांसद राधेश्याम की धर्मपत्नी निंद्रावती राठिया!

घरघोड़ा/ नई आवाज -तमनार तहसील के ग्राम पंचायत नूनदरहा के सूईडीपा में रामचरित्रमानस पाठ का आयोजन किया जा रहा है ।रामचरित्र मानस पाठ आयोजन मे शामिल होने आज रायगढ़ लोकसभा के नव निर्वाचित सांसद राधेश्याम राठिया के धर्म पत्नि धर्म परायण, सांसद पत्नी निंद्रावती राठिया ग्राम नूनदरहा पहुंची जहाँ ग्रामीणों ने सांसद की धर्मपत्नी का श्रीफल देकर फूलमालाओ से स्वागत किये।

राठिया ने भगवान भगवान राम के सामने धुप अगरबत्ती से पुष्प अर्पण पूजा करते हुए क्षेत्र के सुख शांति खुशहाली के लिए कामना किये। निद्रावती राठिया के साथ मे जनपद सदस्य श्रीकांत राठिया कांति राठिया मुकेश राठिया नन्दकिशोर डनसेना भोज गुप्ता सम्मलित होकर प्रभु श्रीराम के पूजा अर्चना किया साथ ही ग्रामवासियो को आयोजन के लिए बधाई देते हुए निमंत्रण के लिए ग्रामवासियों को धन्यवाद प्रेषित किया

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button