BREKING NEWSNai aawazरायगढ़

निर्माणाधीन मकान में जुआ की सूचना पर साइबर सेल और जूटमिल पुलिस की टीम की पडी़ रेड!

रायगढ़/नई आवाज – अवैध शराब, जुआ-सट्टा पर कार्यवाही के क्रम में कल 6 जनवरी की रात्रि सुश्री होटल के पीछे एक निर्माणाधीन मकान भीतर जुआ की सूचना पर साइबर सेल और जूटमिल पुलिस ने घेराबंदी कर रेड कार्यवाही में 10 जुआडियान को पकड़ा गया है । जूटमिल के पुराना बस स्टैंड के आसपास जुआ की सूचना पर जूटमिल पुलिस द्वारा पूर्व में रेड कार्यवाही किया गया था । जुआरियों द्वारा जुआ फड के बाहर पुलिस के आने की सूचना देने प्वाइंटर लगाकर रखने से जुआरियों को पुलिस के जुआ रेड की पहले सूचना मिल जाती और वे भगा जाते थे । कल रात्रि सुश्री होटल के पीछे एक निर्माणाधीन मकान में जुआ की सूचना पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के दिशा-निर्देशन पर साइबर सेल पर्यवेक्षण अधिकारी दीपक मिश्रा द्वारा प्रशिक्षु डीएसपी अमन लखीसरानी के नेतृत्व में साइबर सेल और जूटमिल पुलिस की संयुक्त टीम जुआ रेड के लिए तैयार किया गया । जुआ रेड के पहले गस्त दौरान डीएसपी अमन लखीसरानी ने फड की रैकी की ओर साइबर सेल को सूचना दिए । इसके बाद जूटमिल पुलिस और साइबर सेल की टीम द्वारा घेराबंदी कर जुआरियों को पकड़ा गया । मौके पर 52 पत्ती ताश से जुआ खेल रहे 10 जुआरियों को जुआ खेलते पकड़ा गया, जिनके पास से ₹1,80,570 नगद, 10 मोबाइल, एक बिछाना (प्लास्टिक बोरी) की जब्ती की गई है । जुआ खेल रहे जुआरियान (1) रविंद्र अरोड़ा पिता जगदीश अरोड़ा 42 साल सोनार पारा रायगढ़ (2) रौनक अग्रवाल पिता गोपाल अग्रवाल 32 साल कालिंदी कुंज रायगढ़ (3) मोहम्मद शहजादा पिता मोहम्मद खादीम 35 साल राजा पारा रायगढ़ (4) अजहरुद्दीन अली पिता मोहम्मद हामिद 26 साल मौधापारा जूटमिल (5) विनय अग्रवाल पिता बजरंग अग्रवाल 48 साल सांगीतराई जूटमिल (6) प्रशांत मिश्रा पिता सुखदेव मिश्र 22 साल निवासी गोपालपुर (7) मोहम्मद अंसारी पिता मोहम्मद मुख्तार 51 साल चांदमारी रायगढ़ (8) राजेश अग्रवाल पिता बद्री प्रसाद अग्रवाल 50 साल एमजी रोड रायगढ़ (9) रत्थू प्रसाद जायसवाल पिता स्वर्गीय खगेश्वर प्रसाद उम्र 45 साल निवासी कबीर चौक जूटमिल रायगढ़ (10) दयाराम अग्रवाल पिता स्वर्गीय रामकुमार अग्रवाल 65 वर्ष सेवा कुंज रायगढ़ को पकड़ा गया है, जुआडियान पर थाना जूटमिल में धारा 5 जुआ प्रतिषेध अधिनियम के तहत कार्यवाही किया गया है । जुआ रेड कार्यवाही में प्रशिक्षु डीएसपी अमन लखीसरानी, थाना प्रभारी जूटमिल निरीक्षक रामकिंकर यादव के साथ साइबर सेल तथा जूटमिल पुलिस की अहम भूमिका रही है ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button