धर्मजयगढ़ – मंगलवार सुबह हाटी से छाल मुख्य मार्ग पर छाल थाना क्षेत्र अंतर्गत कूड़ेकेला तरकेला के बीच एक ट्रैक्टर कूड़ेकेला सोसायटी में धान खाली क़र चुह्कीमार अपने घर लौटने के दौरान हाटी ओर से तेज रफ्तार ट्रेलर ने पीछे से टक्कर मार दिया जिससे दोनों गाड़ी अनियंत्रित होकर खेत में चले गया जिससे ट्रेक्टर में बैठे 8 वर्षीय मासूम की मौक़े पर ही मौत हो गईं। गुस्साए ग्रामीणों ने मुख्य मार्ग पर 4 घंटा जाम क़र दिए बताया जा रहा है कि ट्रेलर चालक नशे में था एवं सड़क ख़राब होने के कारण धूल के गुब्बारे उड़ रहे थे जिसके कारण यह दुर्घटना हुई है ।
आपको बतादे, की ट्रेलर चालक इतने नशे में था की सामने ट्रेक्टर भी दिखाई नहीं दिया वर्तमान में केंद्र सरकार द्वारा दुर्घटना पर नये नियम पारित किये फिर भी चालक नशे करने से बाज नहीं आ रहे, वही मुख्य मार्ग किनारे ढाबा और होटलों में अपना कमाई करने के लिए बैठाकर शराब परोसा जाता है जिससे की ड्राइवर नशे में रहते है एक तरह से इन ढाबों में शराब बिक्री करने वालो पर कार्यवाही बहुत ज़रूरी है जिससे के ना ही ड्राइवर शराब पियेंगे,
जिससे हादसा का दर भी कम हो जायेगा अगर प्रशासन ट्रैफिक नियम का सख़्ती से पालन किया जाय तो 90 प्रतिशत दुर्घटना कम हो सकता है यहाँ चल रहे गाड़ी चालक नियम का पालन नहीं करते जैसे नशा करना ड्राइविंग करते समय मोबाईल का उपयोग करना तेज गति से चलना रात में अपर डिपर का उपयोन न करना गाड़ी अनियंत्रित पार्किंग, पार्किंग गाड़ी में रेडियम नहीं लगाना इन सभी नियमों का पालन यातायात विभाग द्वारा सख्ती किया जाय तो दुर्घटना कम हो सकता है।
वर्तमान में छाल हाटी सड़क निर्माणाधीन है जहाँ सड़क ज्यादा खराब है वह मार्ग को श्रीजी ठेकेदार द्वारा उखाड़ा कर छोड़ दिया गया है जिसमे धूल उड़ रहे है सामने से आ रहे गाडियां दिखाई नही देते वही पहले से चढ़े डामर पर डामर की परत चढ़ाया जा रहा है जो की सड़क की गुणवत्ता 15 दिनो में ही दिख जा रहे है अगर इस तरह से घटिया निर्माण होने लगे तो वो दिन दूर नही की दुबारा से अधिकारी फिर सस्पेंड ना हो जाए….
नशे में ट्रेलर चालक ने पीछे ट्रैक्टर को मारी टक्कर मौके पर मासूम की मौतनीरज विश्वास धर्मजयगढ़ – मंगलवार सुबह हाटी से छाल मुख्य मार्ग पर छाल थाना क्षेत्र अंतर्गत कूड़ेकेला तरकेला के बीच एक ट्रैक्टर कूड़ेकेला सोसायटी में धान खाली क़र चुह्कीमार अपने घर लौटने के दौरान हाटी ओर से तेज रफ्तार ट्रेलर ने पीछे से टक्कर मार दिया जिससे दोनों गाड़ी अनियंत्रित होकर खेत में चले गया जिससे ट्रेक्टर में बैठे 8 वर्षीय मासूम की मौक़े पर ही मौत हो गईं। गुस्साए ग्रामीणों ने मुख्य मार्ग पर 4 घंटा जाम क़र दिए बताया जा रहा है कि ट्रेलर चालक नशे में था एवं सड़क ख़राब होने के कारण धूल के गुब्बारे उड़ रहे थे जिसके कारण यह दुर्घटना हुई है ।आपको बतादे की ट्रेलर चालक इतने नशे में था की सामने ट्रेक्टर भी दिखाई नहीं दिया वर्तमान में केंद्र सरकार द्वारा दुर्घटना पर नये नियम पारित किये फिर भी चालक नशे करने से बाज नहीं आ रहे, वही मुख्य मार्ग किनारे ढाबा और होटलों में अपना कमाई करने के लिए बैठाकर शराब परोसा जाता है जिससे की ड्राइवर नशे में रहते है एक तरह से इन ढाबों में शराब बिक्री करने वालो पर कार्यवाही बहुत ज़रूरी है जिससे के ना ही ड्राइवर शराब पियेंगे जिससे हादसा का दर भी कम हो जायेगा अगर प्रशासन ट्रैफिक नियम का सख़्ती से पालन किया जाय तो 90 प्रतिशत दुर्घटना कम हो सकता है यहाँ चल रहे गाड़ी चालक नियम का पालन नहीं करते जैसे नशा करना ड्राइविंग करते समय मोबाईल का उपयोग करना तेज गति से चलना रात में अपर डिपर का उपयोन न करना गाड़ी अनियंत्रित पार्किंग, पार्किंग गाड़ी में रेडियम नहीं लगाना इन सभी नियमों का पालन यातायात विभाग द्वारा सख्ती किया जाय तो दुर्घटना कम हो सकता है।वर्तमान में छाल हाटी सड़क निर्माणाधीन है जहाँ सड़क ज्यादा खराब है वह मार्ग को श्रीजी ठेकेदार द्वारा उखाड़ा कर छोड़ दिया गया है जिसमे धूल उड़ रहे है सामने से आ रहे गाडियां दिखाई नही देते वही पहले से चढ़े डामर पर डामर की परत चढ़ाया जा रहा है जो की सड़क की गुणवत्ता 15 दिनो में ही दिख जा रहे है अगर इस तरह से घटिया निर्माण होने लगे तो वो दिन दूर नही की दुबारा से अधिकारी फिर सस्पेंड ना हो जाए….।