Nai aawazधरमजयगढ

नवरात्रि पर्व पर लोगों में हर्ष का माहौल, नगर पंचायत उपाध्यक्ष टार्जन भारती नगर में लोंगों को नवरात्रि पर्व की हार्दिक की बधाई देते दिखे!

धरमजयगढ/ नई आवाज- आज चैत्र नवरात्रि का महत्व बहुत उत्कृष्ट है। यह हिंदू धर्म में एक प्रमुख उत्सव है जो नौ दिनों तक चलता है। यह पर्व सभी क्षेत्रों में धुम मची हुई है।इसी क्रम में रायगढ़ जिले के धरमजयगढ में भी नवरात्रि पर्व को लेकर नगर में हर्षोल्लास माहौल देखा जा रहा है।और वहीं लोग एक-दूसरे को नवरात्रि पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं देते हैं।

और इसी उत्साहपूर्ण माहौल में नगर पंचायत के उपाध्यक्ष टार्जन भारती नगर में घुम घुम कर दुकानों, चौक चौराहों पर बैठे लोगों को नवरात्रि पावन अवसर पर बधाई एवं शुभकामनाएं देते दिखे,

आपको बता दें, वैसे तो टार्जन भारती व्यक्तित्व मिलनसार,अनोखे अंदाज से परिचित हैं,नगर में जनसरोकार का कार्य को लेकर हो,चाहे जनताओं की समस्या हो,सभी कार्यों में जनताओं के बीच अलग ही पहचान है।और वहीं लोगों में भी उपाध्यक्ष भारती के प्रति स्नेह व्याप्त है। नगर के लोगों का कहना है, कि टार्जन भारती किसी भी कार्य एवं समस्या को लेकर उन्हें बस फोन मिलाने भर की देरी रहती, फिर दिन हो रात तत्काल सहयोग के लिए पहुंच जाते हैं, और हरसंभव प्रयास सराहनीय है।वहीं इस चैत्र नवरात्रि पर्व को लेकर नगरवासियों में हर्षोल्लास का माहौल बना हुआ है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button