नगर में भू माफिया का खेल में निजी भूमि वालों में मचा हड़कंप,आ रही कई अड़चनें!
धरमजयगढ़। धरमजयगढ नगर में मिली सुत्रोंनुसार कई भवनों की निर्माण में जमकर भ्रष्टाचार किया जा रहा है। जो नगर में चर्चा का विषय बना हुआ है। लेकिन वहीं दूसरी तरफ निजी संपत्ति में भी मालिक द्वारा अभी के समय में यदि कुछ पुराने जमीन कुछ निर्माण करने के लिए साफ सफाई तोड़फोड़ करना शुरू करे तो उसे भी अभी उसी दृष्टि से देखा जा रहा है। ऐसा ही मामला धरमजयगढ नगर के वार्ड क्रमांक 05 में सामने आया है, जहां पर मिली जानकारी अनुसार निजी भूमि स्वामित्व मंजू देवी पति सहदेव साकिन सिसरिंगा, धरमजयगढ का है, जिन्होंने उक्त जमीन विजय सिंह राजा चंद्र चुर्ण प्रताप सिंह साकिन वार्ड क्रमांक 05 सिविल लाईन धरमजयगढ़ से खरीदी की है। उक्त जमीन का विवरण नजुल टाऊन हॉल धरमजयगढ़, वार्ड क्रमांक 05 सिविल लाइन, पटवारी हल्का नंबर-56 बंदोबस्त नंबर -116 रा.नि.मा. धरमजयगढ़,नगर पंचायत धरमजयगढ गाईड लाईन के अनुसार-24 ब्लाक व तहसील धरमजयगढ, रायगढ़ है। और क्रेता द्वारा उक्त भूमि को आवासीय प्रायोजन हेतु भूमि क्रय किया गया है।
लेकिन वहीं भूमि मालिक द्वारा आवास निर्माण कार्य हेतु जर्जर हालत में रहे भूमि को खरीदी के बाद साफ सफाई किया गया, जिसमें साफ-सफाई करते दौरान बगल में स्थित शासकीय भवन झुलाबाडी जो खंडहर में तब्दील रहा जिसमें कुछ कुड़ा करकट समेत धंसा दिवाल से जेसीबी टकराने से दिवाल गिरा है। इस संबंध में हमने जमीन हकदार मंजू देवी से जानकारी ली, तो उन्होंने बताया मेरा निजी भूमि है, मैंने वर्तमान में उक्त जमीन को खरीदा है, और जहां पर मै आवास बनाने के लिए भूमि को साफ सफाई कराई हूं, और वहीं साफ-सफाई कराने दौरान बगल में शासकीय पुराना खंडहर सा पड़ा है, जहां पर मेरे सफाई कर्मीयों द्वारा कुछ कुडा़ करकट डाला गया,अगर कोई आपत्ती है, तो मैं उसे हटवा दुंगी, और जेसीबी से काम करते वक्त घुमाने के दौरान कुछ टुठ फुट हुई है,उसे भी अगर कोई किसी प्रकार से कोई आपत्ती है, तो उसे मेरे द्वारा सुधार करा करा दी जायेगी।