धरमजयगढ। नगर पंचायत के वार्ड क्रमांक 01 पार्षद रविंद्र राय आज लगातार पुरे 5 दिन हो गए, जहां पर पार्षद ने अपने नगर एवं वार्ड में बद्तर हालात को लेकर शासन प्रशासन को अवगत कराने एवं साथ समस्या का समाधान को लेकर भुख हड़ताल पर बैठे हैं। लेकिन वहीं संज्ञान लेने आज तक उनके समस्या एवं हलात जानने कोई भी जनप्रतिनिधि एवं आला-अधिकारी कोई नहीं पहुंचे हैं।
आपको बता दें, लगातार भुख हड़ताल पर जाने के बाद भी उनके स्वास्थ्य तक जायजा लेने कोई भी आलाधिकारी व जनप्रतिनिधि नहीं पहुंचे, जहां लगातार कड़कड़ाती ठंड में उनकी स्वास्थ्य पर भी प्रभाव देखने को मिल रहा है।
लेकिन वहीं आज करीब 02 बजे पार्षद रविंद्र राय के समर्थन में धरमजयगढ आदीवासी ब्लाक अध्यक्ष महेन्द्र सिदार बैठे हुए नजर आए। इस संबंध में हमने सिदार से बैठने का कारण जानना चाहे तो उन्होंने कहा कि मै आज वार्ड पार्षद रविंद्र राय के समर्थन में उतरा हुं, और पार्षद का मांग जायज है। शासन प्रशासन को इसकी सुध लेने की आवश्यकता है। आगे उन्होंने कहा कि आज लगातार अपनी मांगों को लेकर पांचवा दिन भुख हड़ताल पर बैठे हुए, पार्षद का स्वास्थ्य का भी यदि बिगड़ती है, तो जाहिर सी बात है,पुरा का पुरा शासन प्रशासन व जनप्रतिनिधि ही जिम्मेदार होंगे।
आगे उन्होंने कहा कि यदि कल तक पार्षद का मांगों को लेकर शासन प्रशासन कोई ठोस कदम नहीं उठाती है तो फिर हम भी जनहित के लिए पार्षद के साथ धरने पर बैठने के लिए बाध्य होंगे।









