नगर पंचायत कार्यालय के सामने रात में भी अन्न त्यागकर बैठे पार्षद रवींद्र राय!

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
LinkedIn

धरमजयगढ। धरमजयगढ़ नगर पंचायत कार्यालय के सामने रात में भी पार्षद रवींद्र राय ने अन्न त्यागकर बैठे हुए हैं। और वहीं पार्षद का कहना है कि जबतक मांग पूरी नहीं होगी रात हो या दिन भूखे बैठे रहेंगे।धरमजयगढ़ एसडीएम डिगेश पटेल द्वारा लिखित आश्वासन के बाद भी समस्या का समाधान नहीं हुआ था। एक बार फिर नगर की समस्या का समाधान नहीं होने के वजह से वार्ड पार्षद रवींद्र राय ने अनशन पर बैठे हैं । बता दें,ठंड भरी रात में चादर ओढ़े बैठे है पार्षद अगर ऐसे में कोई अनहोनी होती है तो जिम्मेदार कौन?? वहीं पार्षद का कहना है,कि कुछ ही दिनों में नगर में चुनाव है अगर जनता की समस्या हल नहीं कर पाया तो मेरा पार्षद बनने का क्या महत्व होगा।

Nai Aawaz  के बारे में
For Feedback - rr6027268@gmail.com
WhatsApp Icon Telegram Icon