धरमजयगढ। धरमजयगढ़ वन मण्डल क्षेत्र में हाथियों की मौजूदगी लगातार सामने आ रही है जिसे लेकर लोगों के जहन में अब सवाल पर सवाल उठने लगा है कि कब और कैसे हाथी जैसी इस विकराल समस्या से छुटकारा मिलेगा ? बताया जा रहा है हाथियों का एक दल जो 12 के तादाद में हैं नगर के बिल्कुल किनारे पहुँच गए है जिसे लेकर लोगों की चिंता बढ़ गई है। हालांकि बता दें यहाँ वन विभाग अलर्ट मूड पर जरूर है ताकि किसी भी तरह की हाथी से जुड़ी अप्रिय ख़बर सामने न आए इसे लेकर लोगो को मौजूद हाथियों के विषय मे समझाइस के साथ जानकारी दी जा रही है मौजूदा समय मे 384 कम्मपाटमेंट जंगल जो बिल्कुल नगर के किनारे है 12 के दल में हाथी मौजूद है जिसे लेकर प्रभावित क्षेत्रवासी दहसत में है।एक जानकारी अनुसार धरमजयगढ़ वनमंडल क्षेत्र में हाथियों की मौजूदा उपस्थिति 28 बताई जा रही है जो बड़ी चिंतनीय विषय है।
Back to top button