नगर में अव्यवस्थाओं का सिर्फ और सिर्फ नगर परिषद ही जिम्मेदार है- वार्ड पार्षद रविन्द्र राय

धरमजयगढ। धरमजयगढ़ नगर पंचायत का एक मात्र मंगल भवन जो नगर के सभी सांस्कृतिक, राजनीतिक और वैवाहिक कार्यक्रम जैसे कई कार्यक्रमों का इस भवन में नगरवासियों द्वारा नगरपंचायत को शुल्क देकर कराए जाते है। जिसकी दुर्दशा भुत बंगला में तब्दील हो गया है।
आप देख कर अंदाजा लगा सकते हैं,कि मंगल भवन इतना जर्जर है, कि भवन के छत का सरिया बाहर दिख रहा, दरवाजे, खिड़की लटक रहे तो कई गिर गए, पंखे लटक तो रहे पर बिजली से कोई संपर्क तो दुर की बात है। इससे साफ पता चलता है कि नगर विकास कार्य एवं भवनों को लेकर जिम्मेदार आला अधिकारी जनप्रतिनिधि कितनी ध्यान देते होंगे।
और बता दें,जानकारी अनुसार चुनाव नजदीक आते ही अभी कुछ दिनों पहले जिम्मेदारों द्वारा आर्किटेक्चर को बुलाकर निरक्षण कर स्टीमेट भी बनाया गया है। पर सवाल यह कि अभी जीर्णोद्धार का स्टीमेट बनाया गया है, तो फिर कब कार्य पास होगा और मंगल भवन की मरम्मत आखिर न जाने कब होगी। वहीं नगरवासियों के जहन में तरह तरह सवाल उठ रहे हैं,क्या कहीं चुनावी रणनीति तो नहीं।
वहीं कई सारे सवालों को लेकर आला अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों के कार्यप्रणाली को लेकर नगर में चर्चा का विषय बना हुआ है। संबंध में वार्ड पार्षद रवीन्द्र राय ने बताया कि नगर परिषद व अधिकारियों की लापरवाही है,नगर में अव्यवस्थाएं सिर्फ और सिर्फ नगर परिषद ही जिम्मेदार है।









