नगर अध्यक्ष चुनाव को लेकर दावेदारी का दौर शुरू!

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
LinkedIn

धरमजयगढ। धरमजयगढ़ नगर पंचायत में होने वाली आगामी नगर पंचायत चुनाव को लेकर नगर के चौक चौराहे पर दावेदारी की तपन साफ महसूस होने लगी है। धरमजयगढ़ नगर अध्यक्ष सीट डिक्लियर होने के तुरुन्त बाद से भरी ठंड में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है इसी बीच नगर पंचायत अध्यक्ष पद हेतु कोंग्रेस से दावेदारी में एक और कांग्रेस के पुराने दमदार चेहरा सामने आ गया है। धरमजयगढ़ नीचेपारा निवासी नगर के मिलनसार सामाजिक कार्य मे बढ़ चढ़कर आगे रहने वाले मनोज अग्रवाल कांग्रेस से प्रबल दावेदारी कर रहे है नगर के हर एक समाज के लिए हमेशा अपनी साकारात्मक सोच रखने वाले समस्त आमजन के लिए सहयोगात्मक रवैये से परिपूर्ण सभी के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने वाले मनोज अग्रवाल धरमजयगढ़ नगर अध्यक्ष चुनाव के लिए नगर के हित में अपनी ठोस दावेदारी पेश कर रहे हैं।ऐसे हालात में फिलहाल नगर अध्यक्ष चुनाव को लेकर दावेदारी का दौर लगातार जारी है लेकिन आगे देखने वाली बात होगी हाईकमान यह मौका किसे देती है।

Nai Aawaz  के बारे में
For Feedback - rr6027268@gmail.com
WhatsApp Icon Telegram Icon