
लैलूंगा/आगामी नगरीय निकाय चुनाव में नगर पंचायत लैलूंगा के चुनाव में वार्डों का सही निरीक्षण कर वार्ड में निवासरत जातिवर्ग जनसंख्या को ध्यान में रखकर पार्षदों का आरक्षण किया जाय। जिस वार्ड में जिन जातिवर्ग के लोंगो का बाहुल्य हो उस वार्ड को उसी जाति वर्ग के लिए आरक्षण प्रदान किया जाय। विगत वर्षों में प्रशासन द्वारा राजनितीक दबाव या अन्य कारणों से वार्डो का आरक्षण तय किया जाता रहा है जो वार्डवार निवासरत जातिवर्ग के आधार पर नहीं रहा है। जिससे कई जातिवर्ग समुदाय के लोगों को निराशा हुई थी। एतएव आगामी नगरीय निकाय चुनाव नगर पंचायत लैलूंगा में समय पूर्व माननीय महोदय जी को इस गंभीर विषय को पहले से ही अवगत कराते हुए इस प्रकार की आरक्षण विभाजन में किसी भी जातिवर्ग के लोगों को निराशा ना हो और विगत वर्षों की भांति वार्डो का आरक्षण मनमानी तरीके से न हो ऐसी व्यवस्था बनायी जावे । जिससे किसी जातिवर्ग समुदाय के लोगों को अपने संवैधानिक अधिकार से वंचित न होना पड़े सभी को समान अधिकार मिल सके। आपको बता दें शम्भू सारथी लैलूंगा में भाजयुमो के उभरते हुए युवा नेता है । जो कि बिगत कई वर्षो से भाजपा के कार्यकर्ता के रूप में कार्य करते हुए, भाजपा अ.जा. मोर्चा जिला रायगढ़ में कोषाध्यक्ष पद पर कार्यरत हैं।