नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव को लेकर आचार संहिता…..पढ़िए पूरी खबर!
रायपुर। प्रदेश में निकाय चुनाव अब नए साल में ही होंगे। 27 दिसंबर को होने वाली आरक्षण प्रक्रिया की तारीख भी आगे बढ़ा दी गई है। अब प्रक्रिया नए साल में 7 जनवरी 2025 को होगी। इसका मतलब आचार संहिता भी 7 जनवरी के बाद ही लगने की संभावना है।नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव को लेकर आचार संहिता लगनी है। गुरुवार को अचानक आरक्षण प्रक्रिया की तारीख बदल दी गई। इससे अब कैबिनेट विस्तार की अटकलें भी तेज हो गई है। चर्चा है कि 7 जनवरी से पहले प्रदेश में दो या तीन नए मंत्री सरकार के मंत्रिमंडल में शपथ ले सकते हैं। इसी वजह से तारीखों में बदलाव किया गया है।आरक्षण की प्रक्रिया 7 जनवरी को पूरी करने के बाद भी निर्वाचन आयोग के पास कुछ काम बचे होते हैं। आपत्तियों को देखा जाता है। सुरक्षा की व्यवस्था, बैलेट पेपर या ईव्हीएम का इंतजाम करना, यह सारी प्रक्रियाएं चलती रहती हैं। इन सब के बाद ही आयोग तारीखों का ऐलान करेगा।