धुमकुड़िया उरॉव आदिवासी युवा समाज छत्तीसगढ़ द्वारा ऑनलाइन ब्लड बैंक डायरेक्टरी की किया गया शुरुआत!

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
LinkedIn

रायपुर – छत्तीसगढ़ में उरॉव आदिवासी युवा समाज काफी जागरूक नजर आ रही हैं जिन्होंने छत्तीसगढ़ प्रदेश स्तर पर युवाओ का संगठन धुमकुड़िया उरॉव आदिवासी युवा संगठन बना रखा है, जिसके बैनर तले कई कार्यक्रम प्रदेश स्तर पर 4,5 वर्षो से किया जा रहा हैं। जिसमें कैसे अपने समाज को जागरूक करना, शिक्षा के प्रति प्रेरित करना, ब्लड डोनेट करना, हर संभव जरूरत लोगों की मदद करना हैं और अन्य कई बिंदुओं को रखा गया हैं। इन्होंने धुमकुड़िया के नाम से एक ऑनलाइन पेज भी खोल रखा है जिसके माध्यम से ज़रूरतमन्दों को ब्लड मिल सके। धुमकुड़िया उराॅव आदिवासी युवा समाज छत्तीसगढ़ युवाओ द्वारा छत्तीसगढ स्तर पर ऑनलाइन ब्लड बैंक डायरेक्टरी की शुरुआत की गई है। जिसमें ज़रूरत मन्द लोगों की जान बचाई जा सके और आने वाली नई युवा पीढ़ी के लिए एक मार्गदर्शक साबित हो। काई सेमिनार एवं काउंसलिंग के माध्यम से विशेषज्ञ द्वारा बताया गया है कि युवाओ मे स्मोकिंग और ड्रिंकिंग की लत के होने की वजह से उनका ब्लड लेने लायक नहीं रहता है। जिसके कारण लाखों जाने ऐसे ही चले जाती है। इसी को मद्देनज़र देखते हुए उराॅव आदीवासी युवाओं ने ये संकल्प लिया है कि अपने समाज, परिवार, गाँव, मोहल्लों में लोगों को जागरूक करेंगे एवं समाज को एक नई दिशा प्रदान करेंगे और अन्य युवा भाई बहनों से निवेदन है कि वे भी हमारे इस मुहिम का हिस्सा बनें और अपने समाज को सत्त बनाने में हमारा सहयोग करे। ब्लड बैंक डायरेक्टरी में अपना नाम जुड़वाने के लिए नीचे दिए गए नंबर मैं सम्पर्क करे। मोबाइल नंबर:- 9827889104, 9131324491,9827916396

Nai Aawaz  के बारे में
For Feedback - rr6027268@gmail.com
WhatsApp Icon Telegram Icon