Nai aawazरायपुर

धुमकुड़िया उरांव आदिवासी युवा समाज रायपुर इकाई एवं आदिवासी युवा छात्र संगठन छत्तीसगढ़ मनायेगी आदिवासी दिवस!

रायपुर – जय जोहार धुमकुड़िया उरांव आदिवासी युवा समाज रायपुर ईकाई एवं आदिवासी युवा छात्र संगठन छत्तीसगढ़ के द्वारा 09 अगस्त विश्व आदिवासी दिवस का आयोजन गुरुनानक हॉल श्यामनगर तेलीबांदा रायपुर में दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक किया गया है। उसके पश्चात बाइक रैली निकाली जाएगी अम्बेडकर चौक तक। जिसका मुख्य उद्देश्य आदिवासी संस्कृति, आरक्षण, जल, जंगल, जमीन, रीति-रिवाज, परम्परा और हमारे अन्य संवैधानिक अधिकारों के बारे में हमारे आदिवासी भाई बहनों को बताया जाए और आने वाली युवा पीढ़ी को अपने आदिवासी संस्कृति को संजोए रखने के लिए प्रेरित किया जाए।

और वहीं धुमकुडि़या उरांव आदिवासी युवा समाज ने सभी युवाओं, माता-पिता से आदिवासी होने पर गर्व महसूस करें और 09अगस्त को सपरिवार विश्व आदिवासी दिवस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए निवेदन भी किया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button