लैलूंगा/रायगढ़ – बड़ी खबर लैलूंगा थाना क्षेत्र से सामने निकल के आ रही है, जहाँ धान से ट्रेक्टर की टाली पलट गई।
बता दें, वहीं ट्रेक्टर धान बेचने झगरपुर मंडी ले कर जा रही थी। ट्रेक्टर में सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई है एक अन्य को 112 से उपचार के लिए लैलूंगा हॉस्पिटल ले जाया गया वही ड्राइवर मौके से फरार बताया जा रहा है।
लैलूंगा थाना क्षेत्र के बनेकेला और केराबाहर रपटापुलिया के पास घटना बताया जा रहा है, लैलूंगा पुलिस आगे की कार्यवाही में जुट गई है।