Nai aawazगौरेला पेंड्रा मरवाही

धरहर गांव में हुआ मेला का आयोजन, बच्चों और महिलाओं में रहा उत्साह का माहौल!

गौरेला पेंड्रा मरवाही/नई आवाज – अखंड नवधा रामायण का आयोजन धरहर गांव में 9 दिवसीय रखा गया था जो 14 फरवरी दिन बुधवार को समापन हुआ। धरहर गांव के लच्छी ग्वालिन दाई में मेला का आयोजन 14 फरवरी को रखा गया था। लच्छी ग्वालिन दाई के मेला में हर वर्ग के लोगों को लुभाने के लिए मनोरंजन और खिलौने का बाजार सजा था। बुजुर्गों ने जहां दिनभर मंदिर में बैठकर पूजा-पाठ में लीन रहे।

वहीं युवाओं ने मेले में खूब धमा- चौकड़ी मचाई। उन्हें देखकर ऐसा प्रतीत हुआ, मानो इस दिन का वे बरसों से इंतजार कर रहे थे। लच्छी ग्वालिन दाई के मेले को लेकर सबसे ज्यादा बच्चों और ग्रामीण महिलाओं में उत्साह देखा गया। खिलौनों की दुकान देखकर छोटे-छोटे बच्चे अपने बड़े – बुजुर्गों से जिद करने लग जाते। जिद तभी खत्म होती, जब उनकी फरमाईश पूरी होती।

खिलौना मिलने के बाद उत्साह से बच्चे फूले नहीं समाते। अपने अन्य मित्रों को खिलौने दिखाकर अपनी प्रसन्नता का इजहार कर रहे थे। मेले में महिलाओं का उत्साह भी देखते ही बना। नए – नए परिधान पहनकर महिलाओं ने मेले में खूब खरीदारी किए। रोजमर्रा की जरुरी चीजों के साथ ही चूड़ियां, बिंदी, जैसे समानों की जमकर खरीदारी हुई। मेले स्थल पर धार्मिक कार्यक्रमों की धूम रही। युवाओं व बच्चों ने जहां मेला का आनंद लिया। वहीं बुजुर्ग महिला, पुरुषों ने बैठकर मानस गान का आनंद लिए। बड़ी संख्या में श्रद्धालु लच्छी ग्वालिन दाई के मंदिर प्रांगण में उपस्थित थे। इस दिन पूरे गांव में पर्व की तरह माहौल देखा गया। लोग मेले का आनंद देर शाम तक लेते रहे।

धरहर गांव मेले में लोगों की उमड़ी भीड़ दृश्य!

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button