Nai aawazगौरेला पेंड्रा मरवाही
धरहर गांव में अखंड नवधा रामायण का हुआ समापन, रामचरित मानस को सुनने आस पास गांवों के मानस श्रोता बंधु नित्य दिवस आते रहे!

प्रमोद कुमार सोनवानी – मरवाही
गौरेला पेंड्रा मरवाही। मरवाही क्षेत्र के धरहर गांव में मां लच्छी ग्वालिन दाई का मंदिर है जो पहाड़ियों के जंगल में विराजमान है।

यहा प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी अखंड नवधा रामायण का आयोजन हुआ, जो कि अखंड नवधा रामायण गत 6 फरवरी से प्रारंभ होकर 14 फरवरी दिन बुधवार को हवन यज्ञ पूर्णाहुति के साथ समापन किया गया। जो अनवरत रूप से नौ दिनों तक जारी रहा। रामचरित मानस को सुनने आस पास गांवों के मानस श्रोता बंधु नित्य दिवस आते रहे, तत्पश्चात आसपास के कई ग्राम से अलग अलग मानस मंडलीयों ने भी आकर अपनी प्रतिभा दिखाते हुए मंत्रमुग्ध करने वाली प्रस्तुति दी।
