गौरेला पेंड्रा मरवाही। मरवाही क्षेत्र के धरहर ग्राम पंचायत के ऐंठी गांव के सिद्ध बाबा डोंगरी में प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी अखंड नवधा रामायण का आयोजन हुआ, जो कि अखंड नवधा रामायण गत 1 जनवरी से प्रारंभ होकर 9 जनवरी को हवन यज्ञ पूर्णाहुति के साथ समापन किया गया। जो अनवरत रूप से नौ दिनों तक जारी रहा।
रामचरित मानस को सुनने आस पास गांवों के मानस श्रोता बंधु नित्य दिवस आते रहे, तत्पश्चात आसपास के कई ग्राम से अलग अलग मानस मंडलीयों ने भी आकर अपनी प्रतिभा दिखाते हुए मंत्रमुग्ध करने वाली प्रस्तुति दी। इस भक्तिमय आयोजन में छत्तीसगढ़ व मध्यप्रदेश के अनेक रामायण मंडली ने भी अपनी भक्तिमय प्रस्तुति दिये। सभी धर्म अनुयायियों को मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम जी की रामायण प्रवचन कथा सुनने का अवसर प्रदान हुआ, जिससे आस पास का वातावरण पूर्ण रूप से भक्तिमय एवं धार्मिकता से प्रफुल्लित हो गया।