प्रमोद कुमार सोनवानी – मरवाही
गौरेला पेंड्रा मरवाही। मरवाही क्षेत्र के धरहर , ऐंठी गांव में होली का पर्व धूमधाम से मनाया गया। एक दूसरे को रंग, गुलाल, अबीर लगाने के साथ ही गले मिलकर लोगों ने होली की शुभकामनाएं दी। होली रंग से सभी सराबोर दिखे। होली पर बच्चों सहित बुजुर्गों का उल्लास देखते ही बन रहा था। बड़े बुजुर्गो को अबीर गुलाल लगा कर उनका आशीर्वाद लिया। बच्चे सुबह से ही रंग पिचकारी लेकर घर से निकल गए और अपने हम उम्र साथियों के साथ होली के आनंद में मशगूल हो गए। यह नजारा हर गली मुहल्ले पर दिख रहा था। महिलाओं की टोली भी किसी से कम नहीं थी। महिलाएं भी ग्रुप बनाकर होली खेली। कई मोहल्लों में तो उत्साही लोगों के टोलियां द्वारा फाग गीत ढोल व झाल बजाकर परंपरागत फाग गीत गाने का सिलसिला पूरा दिन चला। लोग एक दूसरे के घर पहुंचने और गुलाल लगा कर एक दूसरे को होली की बधाई दी। होली त्यौहार का बधाई देने का क्रम देर शाम तक जारी रहा।
Back to top button