
छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में 17 सितंबर से स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा की शुरुआत की गई। इसी क्रम में आज नगर पंचायत धरमजयगढ ने स्वच्छता अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमें सभी निजी और सरकारी स्कूलों के करीब 3000 बच्चों ने हिस्सा लिया।

आज सबेरे ही नगर के दशहरा मैदान में सभी स्कूलों के बच्चे पहुंचे, और उन्होंने स्वच्छता ही सेवा 2024 लिखा मानव श्रृंखला बनाकर सभी शिक्षक अधिकारी कर्मचारी एवं स्वच्छता मित्रों ने स्वच्छता का शपथ लिए।
कार्यक्रम में नगर के जनप्रतिनिधि, शिक्षकगण, मुख्य नगरपालिका अधिकारी भगतलाल साहू, जिला कोआर्डिनेटर पुर्णिमा गर्ग स्वच्छता मित्र एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।








