धरमजयगढ/ नई आवाज – धरमजयगढ़ से कापू मार्ग पर सड़क चौड़ीकरण निर्माण कार्य की स्थिति इतनी धीमी चल जिससे स्थानीय नगरवासियों से लेकर रोड़ पर आने जाने वाले सभी लोग परेशान हैं। रोड पर कहीं गिट्टी बिछाकर छोड़ दिया गया है,तो कहीं मिट्टी काटकर जिससे उड़ती हुई धुल से परेशान तो वहीं गिट्टी बिछे हुए पर बाईक,साईकल चालकों की हालत खराब हो रही।
आज जयस्तंभ चौक से मांड नदी तक के शहरी क्षेत्र में चल रहे, धीमी गति की निर्माण को लेकर स्थानीय पार्षद गगनदीप कोमल के साथ स्थानीय नागरिकों ने भी मोर्चा खोला लिया, आपको बता दें,ठेकेदार के द्वारा काफी लंबे समय से शहरी क्षेत्र में निर्माण कार्य रुका हुआ है, जिसका मुआवजा राशि का न मिलना वजह बनी हुई है।वहीं पार्षद गगनदीप सिंह कोमल का कहना है,कि ठेकेदार के द्वारा जो गिट्टी खदाने स्वीकृत हुई है,
वहां से बड़े स्तर पर अवैध गिट्टी विक्रय किया जा रहा है। यानी साफ शब्दों में कहें तो ठेकेदार को रोड निर्माण से ज्यादा गिट्टी के व्यवसाय से लाभ अर्जित हो रहा है, जिसका खामियाजा शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के नागरिकों को भुगतना पड़ रहा है, वही स्थानीय नागरिक रामे अग्रवाल, ने बताया की वो कुछ दिनों से बाहर गए हुवे थे, और उनके घर के सामने गढ्ढा खोद दिया गया है, जिससे वहां की पानी की पाइप लाइन भी टूट गई कई दिनों से लोगो के घरों में पीने के लिए पानी तक नहीं पहुंच पा रहा है जिसे लेकर भी लोगो में आक्रोश व्याप्त है, वही मौके में मौजूद अनुविभागीय अधिकारी राजस्व ने बड़ी कार्यवाही करते हुए गिट्टी लोड सभी गाड़ियों को थाना धरमजयगढ़ में भेज कर खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही है।