Nai aawazतखतपुरधरमजयगढ

धरमजयगढ सर्व आदीवासी समाज ने सड़क निर्माण कार्य में धीमी गति को लेकर सौंपा ज्ञापन…. पढ़िए पूरी खबर!

रायगढ़ जिला के धरमजयगढ़ ब्लॉक अध्यक्ष महेन्द्र सिदार ने आज ग्रामीणों के साथ मिलकर क्षेत्रीय अधिकारियों को अपने क्षेत्रीय सड़क समस्या से अवगत करा कर उन्हें ज्ञापन पत्र सौंपा है। उन्होंने शासन प्रशासन से निवेदन किया है, कि खरसिया से पत्थलगांव सड़क निर्माण का काम धीमी गति से चल रहा एवं भारी वाहनों के आवागमन अधिक होने से सड़क किनारे बसे गांव के ग्रामीण धूल दस्त से बहुत ही ज्यादा परेशान हैं।
जिससे ग्रामीणों को आर्थिक, मानसिक और शारीरिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
वहीं धूल दस्त उड़ने एवं रोड खराब होने के कारण लोगों के व्यवसाय प्रभावित हो रहे हैं एवं राहगीर मुसाफिर और ग्रामीण कई प्रकार की गंभीर बिमारीयों से ग्रसित हो रहे हैं। महोदय विदित है कि छाल से धरमजयगढ़ हाटी प्रभावित क्षेत्र है जहाँ आए दिन हाथियों का बसेरा मुख्य मार्ग के किनारे ही रहता है शाम होते ही हाथी मुख्य मार्ग में आ जाते हैं और धूल-डस्ट के कारण शाम को ठीक से दिखाई नहीं देते और राहगीर हाथी की चपेट में आ जाते हैं जिससे कई लोगों की अभी तक मृत्य जाने भी जा चुकी है। महोदय कुछ ही दिनों बाद स्कूल खुलने वाली है जिससे रोड खराब होने के कारण बच्चों की पढ़ई भी प्रभावित होती है, रोड किनारे बने स्कूलों में इतनी अधिक मात्रा में धूल-दस्त हो जाता है जो बच्चों के स्वास्थ्य पर बहुत बुरा असर डाल देता है और बच्चे बीमार हो रहे हैं जिससे पालक काफी चिंतित हैं और आए दिन दुर्घटना होने का भी खतरा बना रहता है। रोड खराब होने के कारण बरसात के दिनों में बच्चे स्कूल जाने से भी वंचित हो जाते हैं। उन्होंने आवेदन में लिखा है की 8 दिवस के भीतर रोड धरमजयगढ़ से हाटी एवं कूड़ेकेला से एडू तक रोड निर्माण का कार्य चालू नहीं किया गया तो हम ग्रामवासी के साथ मिलकर सड़क करने जाम करने के लिये मजबूर रहेंगे।

अतः श्रीमान जी से निवेदन है कि 08 दिवस के भीतर काम चालू नहीं किया गया तो उसके अगले दिन हमारे द्वारा पूर्ण रूप से चक्का जाम किया जाएगा जिसकी सम्पूर्ण जवाबदारी शासन प्रशासन की होगी।।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button