धरमजयगढ। धरमजयगढ़ में इन दिनों लगातार पुरे नगर पंचायत में कहीं अतिक्रमण तो कहीं कब्जा करने का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। और अब तो कब्जाधारियों के हौसले इतने बुलंद हो गया कि सरकारी भवनों में भी पैर जमाने लगे हैं। हम बात कर रहे धरमजयगढ नगर के धरमजयगढ कालोनी में बने शासकीय खाद्य गोदाम का जहां पर गोदाम के कार्यरत कर्मचारियों के लिए बने मकान में एक निजी व्यक्ति द्वारा रातों रात कब्जा किया गया है। वहीं कार्यरत कर्मचारियों के बताए अनुसार कब्जाधारी पत्थलगांव निवासी कुनाल गुप्ता बताया जा रहा है। और वहीं मामले का पता चलते ही गोदाम के कर्मचारियों द्वारा 19 नवंबर को धरमजयगढ़ अनुविभागीय अधिकारी राजस्व से शिकायत की गई। जिसके बाद राजस्व विभाग से जांच टीम भी मौके पर पहुंचे, और जांच पड़ताल कर चले गए। और वहीं जांच के बाद गोदाम के कर्मचारियों द्वारा मकान के सामने सीमेंट के पोल और जाली से घेरा गया घेराव करना शुरू कर दिया। लेकिन वहीं कर्मचारियों के बताए अनुसार कब्जाधारी कुनाल गुप्ता द्वारा दंबगई करते हुए आया और हमें को खुब गली गलौज करते हुए,लगाए गए,खंभा तार घेराव को उजाड़ कर फेंक दिया। और कड़े स्वर में कहा कि मैंने भवन को खरीदा है, जहां शिकायत करना है,कर दो मुझे कोई नहीं रोक सकेगा, और अगर चाहूं तो तुम्हारे एसडीएम सहाब को भी खरीद लुंगा। और वहीं आगे उन्होंने बताया कि हम तो एक कर्मचारी के नाते अवैध कब्जा को लेकर विरोध किया है। और आज शिकायत को हुए 12 दिन बीत गए, लेकिन अब तक कब्जाधारी पर कोई कार्यवाही नहीं हो सकी। और हमें उसका दंबगई को लेकर डर भी लगने लगा है। क्योंकि रात्रि एवं दिन ड्यूटी अकेले अकेले करना पड़ता है। और हमें एक तरफ डर तो दूसरी तरफ पेट के लिए गोदाम में काम करना। कहीं रात में आकर मारपीट न दे, क्योंकि बाहर का व्यक्ति है।
वहीं हमने इस संबंध में धरमजयगढ़ तहसीलदार भोजराम डहरिया से इस बारे में फोन के माध्यम से जानकारी ली,तो उनका कहना कि कुनाल गुप्ता द्वारा एसडीएम साहब के पास आपत्ति लगाया गया है जिस वजह से मामला रुका हुआ है। अब सवाल यह उठता है, कि धरमजयगढ नगर में लगातार इस तरह मामले में आखिरकार किसकी संरक्षण में हो रही है। वहीं इस कब्जाधारी द्वारा क्या आपत्ति लगाया गया होगा,या फिर शासकीय मकान से कब्जाधारी को बेदखली करने में जिम्मेदारों को हाथ पाव फूल रहे है। जो कि नगर एवं क्षेत्र में अधिकारीयों पर कब्जाधारियों का हावी होना चर्चा का विषय बनता जा रहा है।