BREKING NEWSNai aawazधरमजयगढ
धरमजयगढ में फिर सना खुन से सड़क, आखिर कब लगेगी लगाम??
धरमजयगढ- धरमजयगढ़ क्षेत्र अंतर्गत बोजियां गांव के इंडियन गैस एजेंसी के सामने हुआ भीषण सड़क हादसा..बताया जा रहा है घटना स्थल में एसईसीएल कर्मी मुरित राम बरेठ की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई है। यह घटना धरमजयगढ़ छाल थाना क्षेत्र की है।वही घटना के बाद घबड़ाए ट्रेलर चालक ने खुद को किया छाल के पुलिस समक्ष सरेंडर।घटना की सूचना व मौके की लाइव फुटेज के बाद छाल पुलिस आगे की विशेष कार्यवाई में जुट गई है ।बता दें,विभत्स घटना क्रम का यह तस्वीर सामने मौजूद सीसी टीवी कैमरे में कैद हो गई है।फिलहाल पुलिस आगे की आवश्यक कार्यवाई कर रही है।