Nai aawazटाॅप न्यूजधरमजयगढरायगढ़

धरमजयगढ में क्रिकेट प्रतियोगिता का महासंग्राम, तहसीलदार भोजराम डहरिया के हाथों हुई शुभारंभ!

धरमजयगढ़। धरमजयगढ़ के दशहरा मैदान में 03 दिसंबर से पंचायत स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन धरमजयगढ़ के तहसीलदार भोजराम डहरिया के हाथों से शुभारम्भ हुआ। आयोजक राईजिंग स्टार के सक्रिय सदस्य पंजक ने प्रतियोगिता के विषय में जानकारी देते हुए बताया कि यह क्रिकेट प्रतियोगिता 03 दिसंबर को तहसीलदार भोजराम डहरिया के हाथों से हुआ। यह टूर्नामेंट लगभग 13 दिनों तक चलेगी। शुरुआती कार्यक्रम में मुख्य रूप से भाजपा और कांग्रेस के सम्मानीय जनप्रतिनिधि भी उपस्थित थे। इस प्रतियोगिता को लेकर क्षेत्र में उत्साह बना हुआ हैं। क्रिकेट प्रतियोगिता में अनुमानित 50 टीमें भाग ले सकती हैं। समापन तिथि अभी तय नहीं की गई हैं। विशेष बात यह हैं कि कार्यक्रम की शुरुआत मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के पूर्व केबिनेट मंत्री स्वर्गीय चनेश राम राठिया के तस्वीरों पर विधिवत आरती और पूजा अर्चना कर शुरुआत की गई।

इस कार्यक्रम में विशेष रूप से ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ऋतुराज सिंह ठाकुर, नगर पंचायत उपाध्यक्ष टार्जन भारती, युवा कांग्रेस के विधानसभा अध्यक्ष ईश्वर साहू, संतोष प्रधान, भवानी सोनी, कनिजा बेगम, सुरेश किस्पोट्टा, भाजपा से पार्षद विजय, यूसुफ़ छाया, अखिलेश जेकब, राफेल टोप्पो, जय कुमार यादव, हुरदा नंद यादव, भंवरखोल जनपत बी डी सी गणेश राठिया, शिवशंकर पांडे, जगन्नाथ गुप्ता, संजय अग्रवाल,जोगिंदर एक्का, असलम खान, संतोष पांडे जैसे तमाम बड़े चेहरे उपस्थित रहे। कार्यक्रम में काफी भीड़ नजर आई और क्षेत्र में राइजिंग स्टार धरमजयगढ़ कमिटी की काफी प्रशंसा हो रही हैं। यह टूर्नामेंट खेल भावना का अच्छा उदाहरण हैं। जिसमें कई टीमें मिलकर इस टूर्नामेंट को सफल बनायेगी। कुछ टीमों की हार होगी तो कुछ टीमों की जीत पर हारजीत अलग बात हैं, सभी खिलाड़ी खेल भावनाओं के साथ समिति के सभी नियमों का पालन करते हुए खेले। जो टीमें हार जाती है वे उदास और हतास न हो खेल का नियम हैं एक को जितना और दूसरे को हारना पड़ता हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button