धरमजयगढ पुलिस ने 02 वर्षो से फरार आरोपी को धर दबोचा,अन्य फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के दबिश जारी!
धरमजयगढ। एसडीओपी सिद्धांत तिवारी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कमला पुसाम ठाकुर धरमजयगढ ने अपनी टीम के साथ सक्रियता से आज 2 वर्ष पहले हुए लुठपाट मामले में एक और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। घटना दिनांक 27.07.2022 को प्रार्थी ट्रक चालक सोनू अंसारी पिता मुन्ना अंसारी 25 वर्ष सा. सोनगरा थाना भटगांव जिला सूरजपुर (छ.ग.) निवासी साथी ट्रक चालक जुबेर अंसारी ट्रक क्र. सीजी 15 डीएफ 7799 के साथ आगे पीछ तराईमाल से उत्तरप्रदेश जा रहे थे तब घटनास्थल यादव ढाबा के आगे मेन रोड़ रैरूमाखुर्द में आरोपित कार क्र. जेएच 01 एनई 1706 के चालक एवं साथी दारान ने ट्रक क्र. सीजी 15 डीएफ 7799 के सामने कार को अड़ा दिया और ट्रक चालक जुबेर अंसारी और खलासी अमर कुमार पासवान को डरा धमका कर ट्रक से उतारकर मारपीट किये तथा चालक खलासी को अपहरण कर ले गये तथा ट्रक तथा ट्रक में 30 टन लोड लोहे के छड़ किमती 1853683 रू. को लूटकर चलाते ले गये। ट्रक चालक सोनू अंसारी की सूचना पर अपराध पंजीबद्ध कर माल मुल्जिम की पतासाजी हेतु तत्काल नाकेबंदी की गई थी , नाके बंदी दौरान थाना तपकरा क्षेत्र के साजबहार ढाबा के आगे आरोपी लोकेश यादव पिता दिलेश्वर यादव उम्र 22 वर्ष ग्राम गडीयाजोर थाना कुरडेग जिला सिमडेगा (झारखण्ड) निवासी को लूटे ट्रक को ले जाते पकड़े। आरोपी लोकेश यादव के कब्जे से क्र. सीजी 15 डीएफ 7799, एक नग मोबाईल एवं घटना में प्रयुक्त हथियार मो.सा. का शॉकप जप्त किया गाया है। *आरोपी लाकेश यादव ने अपने मेमोरण्डम में अपने साथी पुरूषोत्तम यादव, सुर्या सोनी, गुलशन लोहार, संजय भगत, करिया एवम बिहारी नामक व्यक्ति द्वारा ट्रक एवं ट्रक में लोड़ सरिया को लुटना स्वीकार किया था प्रकरण के आरोपी 1. लोकेश यादव पिता दिलेश्वर यादव उम्र 22 वर्ष सा. गाडीयाजोर थाना कुरडेग जिला सिमडेगा (झारखण्ड), 2. पुरूषोत्तम यादव पिता महेन्द्र यादव उम्र 25 वर्ष सा. गडीयाजोर थाना कुरडेग जिला सिमडेगा (झारखण्ड) को दिनांक 29.07. 2022 के 17.00, 17.15 बजे गिरफ्तार कर ज्यूडिसियल रिमाण्ड पर भेजा गया थाना एवं अन्य फरार आरोपीगण सुर्या सोनी, गुलशन लोहार, संजय भगत, दीपू यादव उर्फ करिया एवं बिहारी नामक व्यक्ति के साथ में कारीत करना कि जों *विवेचना दौरान फरार आरोपीगण 1. संजय भगत उर्फ संजय नायक पिता धरमडोंगरा ग्राम गताडीह केंदूटोली 2. गुलशन लोहार पिता मोहन लोहार उम्र 21 वर्ष सा. दर्रीडीह 3. सूर्या सोनी पिता विक्रम सोनी निवासी गताडीह माचाटोली थाना कुरडेग के फरार हैं *
प्रकरण की गंभीरता पर एसपी श्री दिव्यांग पटेल के निर्देशन में SDOP सिद्धांत तिवारी के नेतृत्व में, टीआई धरमजयगढ़ कमला पुसाम ठाकुर को टीम बनाकर शीघ्र फरार मुल्जिम पतासाजी के संबंध में निर्देश दिये। टीआई कमला पुसाम ठाकुर द्वारा फरार आरोपीगणों की पतासाजी दौरान मुखबीरों से सूचना मिलनें पर फरार आरोपी 1. गुलषन कुमार विष्वकर्मा उर्फ गुलशन लोहार पिता मोहनराम विष्वकर्मा उम्र 24 वर्ष सा0 दर्रीडीह महुआटोली थाना कुरडेग जिला सिमडेगा झारखंड के घर पर द बिश दिया गया जें आरोपी के मिलनें पर से पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा घटना कारीत करना स्वीकार करने पर आरोपी को दिनांक 17.08.2024 के 07.45 बजे गिरफ्तारी के कारणों से अवगत करातें हुये गिर0 कर सूचना परिजनों को दिया गया हैं , प्रकरण के अन्य आरोपीगण 1. संजय भगत उर्फ संजय नायक पिता धरमडोंगरा ग्राम गताडीह केंदूटोली 2. सूर्या सोनी पिता विक्रम सोनी निवासी गताडीह माचाटोली थाना कुरडेग जिला सिमडेगा झारखण्ड फरार हैं जिनका पृथक से पतासाजी कर गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है,