धरमजयगढ पुलिस ने लिया शांति समीक्षा बैठक, हुड़दंगों, बदमाशों पर रहेगी कड़ी निगाह!

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
LinkedIn

धरमजयगढ/ नई आवाज – धरमजयगढ़ पुलिस नवपदस्थ थाना प्रभारी कमला पुसाम के द्वारा आने वाले दिनों में होली, रमजान, ईद और गुड फ्राइडे के मद्देनजर थाने में शांति समितियों की बैठक ली गई। शांति समिति की इस बैठक का मुख्य उद्देश्य आने वाले दिनों के त्योहारों को लेकर किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को रोकने की तैयारियों को लेकर आयोजित की गई थी। जिसमें धरमजयगढ़ जनप्रतिनिधियों,आम नागरिकों और प्रतिनिधियों से इस संबंध आवश्यक सुझाव भी लिए गए। थाना प्रभारी कमला पुसाम ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि पर्व के दौरान तीन सवारी, तेज चलाने वाले बाइकर्स, शराब पीकर वाहन चलाने वालों के ऊपर वैधानिक कार्यवाही की जायेगी, साथ ही साथ साइबर क्राइम को लेकर जानकारी दिए। लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के तारतम्य में आदर्श आचार संहिता प्रभावशील है, अतः संहिता का पालन करते हुए अपना त्यौहार मनाने की अपील की है। वर्तमान में बोर्ड परीक्षाएं चल रही है, साउंड सिस्टम का उपयोग बिना अनुमति के न किया जाए तथा अनुमति प्राप्त होने पर धीमे आवाज में बजाया जाए। पूरे धरमजयगढ़ क्षेत्र में फिक्स पिकेट्स, पेट्रोलिंग एवम् डायल 112 के माध्यम से निगाह रखी जायेगी। बैठक में नगर पंचायत अध्यक्षा, सहित जनप्रतिनिधि एवं स्थानीय पत्रकारों की उपस्थिति रही।

Nai Aawaz  के बारे में
For Feedback - rr6027268@gmail.com
WhatsApp Icon Telegram Icon