
धरमजयगढ। धरमजयगढ में आगामी नगरीय निकाय चुनावों को निष्पक्ष,एवं शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित तरीके से संपन्न कराने के उद्देश्य से एसडीओपी सिद्धांत तिवारी के नेतृत्व में पुलिस प्रशासन द्वारा धरमजयगढ नगर में पुलिस का फ्लैग मार्च निकाला गया।फ्लैग मार्च की शुरुआत पुलिस थाने से हुई, जहां से पुलिस बल ने नगर के प्रमुख मार्गों पर पैदल गश्त करते हुए सुरक्षा का संदेश दिया। इस दौरान एसडीओपी सिद्धांत तिवारी ने आमजन से संवाद स्थापित कर उन्हें निर्भीक होकर मतदान करने की अपील की। उन्होंने नगर के नागरिकों को आश्वस्त किया कि चुनावी प्रक्रिया के दौरान किसी भी प्रकार की समस्या आने पर वे निःसंकोच पुलिस को सूचित करें। और वहीं धरमजयगढ पुलिस प्रशासन थाना प्रभारी कमला पुसाम ठाकुर द्वारा भी नागरिकों से लोकतंत्र को सशक्त बनाने के लिए अपने मताधिकार का अवश्य प्रयोग करने और भयमुक्त वातावरण में मतदान करने की अपील की।
वहीं आगे थाना प्रभारी ने कहा थाना क्षेत्र के अंतर्गत कानून व्यवस्था का पालन कराना ही हमारा लक्ष्य है, और उदण्डता बरतते पाए गए तो उन पर कार्रवाई की जाएगी। साथ ही लोगों से कहा कि वह कानून व्यवस्था का पालन करें। कानून का पालन नहीं करने वाले असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।








