धरमजयगढ पुलिस ने खम्हार गांव में लगाई चलित थाना, लगातार सड़क हादसा को लेकर किया जागरूक!

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
LinkedIn

इन दिनों धरमजयगढ़ कापू मुख्य मार्ग में लगातार सड़क हादसे को लेकर आज धर्मजयगढ़ पुलिस ने खम्हार गांव में पहुंचकर चलित थाना लगाकर गांव के लोगों को हादसे से बचने की जानकारी देते हुए अन्य क्राइम से बचने की उपाय देते हुए जागरूक किया।और वहीं आगे पुलिस द्वारा ग्रामीणों को यातायात नियम का पालन करने, शराब पीकर वाहन ना चलाने, जैसे अन्य कई सुझाव एवं समझाईश दी गई है। वहीं पुलिस द्वारा ग्रामीणों को जन चौपाल के माध्यम से ग्रामीणों को नया कानून की जानकारी भी दी गई, और वहीं इलाके में लगातार हो रही सड़क दुघर्टना को कमी लाने एवं मोटरसायकल बिना हेलमेट का ना चलाने की समझाइश देते हुए, सड़क पर शराब पीकर बिल्कुल भी वाहन ना चलाने। पुलिस ने कहा कि जितने भी सड़क हादसा हो रहे हैं, जिसकी अधिकतर शराब सेवन कर वाहन चलाने से हो रही है। जिससे जागरूक की आवश्यकता है।आगे उन्होंने ग्रामीणों को किसी प्रकार की कोई पुलिस की सहायता की जरूरत पड़े तो थाने का फोन नंबर पर फोनकर जानकारी देने एवं व्हाट्सएप पर लिखकर मेसेज कर तत्काल सूचित करने की अपील किया। और वहीं पिछले दिनों चाल्हा मोड़ पर सड़क हादसा का जिक्र करते हुए जिसमें सचिव की मौत हो गया था। उस मोड़ पर ग्रामीणों की मदद से दिशा सुचक बोर्ड लगवाने की भी चर्चा पुलिस द्वारा किया गया। चलित थाना में क्षेत्र के ग्रामीण भारी संख्या में उपस्थित रहे।

Nai Aawaz  के बारे में
For Feedback - rr6027268@gmail.com
WhatsApp Icon Telegram Icon