धरमजयगढ। धर्मजयगढ़ नगर पंचायत अध्यक्ष के रूप में निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में रविंद्र राय ने लिया अपना नाम वापस राजनीतिक गलियारों में हड़कंप मच गई है। आपको बता दें,नगरीय निकाय चुनाव में धर्मजयगढ़ अध्यक्ष पद के रूप में बंग समाज के कद्दावर नेता रविंद्र राय के नाम वापसी के बाद राजनीतिक गलियारों में हड़कंप मच गया है। इसके संबंध में हमारे मीडिया पार्टनर (छत्तीसगढ़ टुडे 24 डॉट कॉम) ने वजह जानने के लिए निर्दलीय प्रत्याशी रहे रविंद्र राय से जानकारी चाही तो उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि शुरू से लेकर आज तक के सारे निर्णय वार्ड से लेकर नगर की जनता की राय सलाह मशवरा से सब कुछ हुआ है, और उसी के आधार पर मेरे द्वारा किए गए हैं। बहरहाल अब जो भी हो लेकिन वहीं नगर के जनताओं से लेकर राजनीतिक दलों में भी हड़कंप मची हुई है।








