धरमजयगढ। धरमजयगढ थाना प्रभारी कमला पुसाम ठाकुर ने लगातार बढ़ते अवैध गतिविधियों को लेकर आज दिनांक 19/12/2024 को थाना धरमजयगढ़ के जो स्थानीय ढाबा संचालकों का अहम बैठक लिए। और वहीं बैठक दौरान उन्होंने बताये कि वे अत्याधिक रात्रि तक ढाबा का संचालन ना करें। ढाबा में शराब न रखें। एवं साथ ढाबा में नाबालिकों से काम न करवाने की सख्त हिदायत दी, और कहा कि ऐसे हिदायत के बाद भी किसी भी ढाबा में नाबालिग द्वारा काम कराते पाये जाने पर ढाबा संचालक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी। वहीं आगे उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार के अवैध गति विधि ना करने से बचें।इस दौरान बैठक में उपस्थित स्थानीय ढाबा संचालकों ने थाना प्रभारी द्वारा दिए गए समझाईश पर अमल करने की बात कही।