धर्मजयगढ़ न्यूज़—-धर्मजयगढ़ राजा विजय सिंह के भांजे स्वर्गीय बेबीराज के पुत्र सिद्धार्थ सिंहदेव का आज ह्रदयघात से दुखद निधन हो गया है।निधन की घटना से पूरा शहर स्तब्ध रह गया है।वही कल परिजनों के पहुंचने बाद उनका अंतिम संस्कार 26/11/2024 को धर्मजयगढ़ में किया जाएगा ।सूत्रों से मिल रही जानकारी अनुसार प्रदेश के पूर्व उप मुख्यमंत्री टी एस सिंहदेव भी कल धर्मजयगढ़ पहुंच रहे है।वही एक पशु प्रेमी के रूप में बाबा लोगो को सदैव याद रहेंगे। हर पशुओं के प्रति प्रेम और मानवता की सीख उन्होंने दे गई ।साथ ही साथ ज्योति शास्त्र के बहुत बड़े जाने माने ज्ञाता थे। उन्होंने धर्मजयगढ़ मै बैडमेंटन क्लब की शुरुआत की जहां कई खिलाड़ी भी जुड़े।और एक अच्छा क्लब तैयार हो पाया कैरम जैसे खेलो के भी बड़े शौकिया खिलाड़ी थे।उनके देहांत की सूचना से पूरा शहर स्तब्ध अचंभित हो गया ।








