BREKING NEWSNai aawazधरमजयगढ
धरमजयगढ के बस स्टैंड के दुकान में लगी आग, पुलिस प्रशासन एवं नगर पंचायत के टीम मौके पर मौजूद!

धरमजयगढ/ नई आवाज – बड़ी खबर धर्मजयगढ़ थाना क्षेत्र से निकलकर आ रही है, जहां पर धर्मजयगढ़ के बस स्टैंड में लगे एक दुकान में आग लग गई है,

बताया जा रहा है बस स्टैंड मे ड्रीम गर्लं कलेक्शन के नाम से संचालित दुकान में किसी कारण वश आग गई, जिसमें आज सुबह अचानक आग लग गई। बताया जा रहा है,भारी मश्कत के बाद आग पर तो काबू पाया गया।
