Nai aawazधरमजयगढ

धरमजयगढ के उर्सुलाइन इंग्लिश मीडियम स्कूल में पहुंचे,सुप्रीम कोर्ट के वकील,बच्चों को शिक्षा के प्रति दी प्रेरणा!

धरमजयगढ़ – सुप्रीम कोर्ट के वकील एडवोकेट प्रसान वर्मा, एडवोकेट साहिल कादयान उर्सुलाइन इंग्लिश मीडियम स्कूल विजिट किये। उन्होंने बच्चों को शिक्षा के प्रति मोटीवेट स्पीच दिया। अपने मोटिवेशनल स्पीच में उन्होंने विद्यार्थियों को कैसे पढ़ना हैं, लाइफ में किस प्रकार अनुशासन में रहना हैं, माता पिता से कैसे व्यवाहारिक सम्बन्ध रखना हैं, स्कूल में कैसे पढ़ाई करना हैं और कई बिन्दुओ पर चर्चा किया। उन्होंने बताया कि जिस प्रकार आप अपने दोस्तों से खुल कर रहते हैं खुल कर बात करते हैं उसी प्रकार अपने माता पिता से भी खुल कर रहना हैं – अपने गोल को लेकर,अपनी पढ़ाई को लेकर, अपने जीवन में हर प्रकार की समस्या को लेकर अपने माता पिता से खुल कर बात करना हैं। उन्होने कहा कि आज हम सुप्रीम कोर्ट के एडवोकेट हैं जिसमें हमारे माता पिता का बहुत बड़ा योगदान हैं।

आज हम बड़े-बड़े केसेस को हैंडल करते हैं। आज हम अपने मेहनत से ही एडवोकेट हैं। हम भी एक समय आपके ही समान विद्यार्थी थे। जब हम लाइफ में स्ट्रगल कर रहे थे तो अपने तकलीफों को अपने माता पिता और गुरु जनों के साथ बाटा करते थे। हमारे माता पिता और गुरु जनों के मार्गदर्शन से ही हमे एक सही दिशा मिला। आज आप सभी को भी हर चीजों में अपने माता पिता के साथ खुल कर रहना हैं। आपके माता पिता एक आदर्श माता पिता कि तरह आपकी गाइडेंस करेंगे। एडवोकेट प्रसान वर्मा ने आगे कहा कि शिक्षा सबसे बड़ा माध्यम हैं आप अपनी दोस्ती किताब से कीजिये किताब आपको ऊंची मुकाम तक ले जायेगा। किताब खुद इतना शांत हैं लेकन उसी में सम्पूर्ण ज्ञान भरा होता हैं।आप सबका अपना-अपना एक गोल होगा। कोई डॉक्टर, कोई इंजीनियर, लॉयर, पुलिस,पॉलिटिशियन आदि बनना चाहते हो लेकिन अपने गोल्स को लेकर क्या आपने कभी अपने माता पिता से बात किया, यदि अब तक बात नहीं किया तो आप अपने माता पिता से बात करना शुरु कीजिये। आपके माता पिता आपको बिलकुल भी गलत रास्ता नहीं बतायेंगे। सही रास्ता ही दिखायेंगे। एडवोकेट प्रसान वर्मा, एडवोकेट साहिल कादयान के साथ भवानी सोनी और प्रशांत सरकार भी उपस्थित थे। उन्होंने बहुत ही सुंदर तरीके से बच्चों से बात की और उन्हें मोटीवेट किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button